4 महीने बाद मालदीव की बुकिंग शुरू होने पर कांग्रेस ने घेरा, EaseMyTrip के CEO ने किया पलटवार
EaseMyTrip Maldives Bookings
EaseMyTrip Maldives Bookings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने आपत्तिजनक बयान दिए थे. इसके बाद कई भारतीय कंपनियों ने आगे आकर मालदीव के बहिष्कार (Boycott Maldives) का ऐलान कर दिया था. इन्हीं में से एक ऑनलाइन ट्रेवल प्लेटफॉर्म ईज माय ट्रिप (EaseMyTrip) भी थी. अब कंपनी पर यह आरोप लग रहा है कि कभी देश के नाम पर मालदीव का बहिष्कार करने के बाद उसने इस पड़ोसी देश के लिए चुपचाप बुकिंग खोल दी है. यह आरोप कांग्रेस ने लगाया है. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) को बॉयकॉट मालदीव पर सफाई देनी पड़ी.
निशांत पिट्टी बोले- हम नहीं कर रहे बुकिंग
ईज माय ट्रिप के फाउंडर एवं सीईओ निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस को उनकी चिंता के लिए मैं धन्यवाद देता हूं. हमारी कंपनी ने 8 जनवरी को मालदीव के लिए बुकिंग बंद कर दी थी. हालांकि, कुछ बुकिंग 16 से 26 मई के बीच हुईं. हमने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बुकिंग बंद कर दी है. निशांत पिट्टी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का फोकस सिर्फ ईज माय ट्रिप पर है. उधर, चीन के मालिकाना हक वाले अन्य ट्रेवल पोर्टल लगातार मालदीव की बुकिंग ले रहे हैं.
ईज माय ट्रिप ने नहीं लिया कोई विदेशी निवेश
निशांत पिट्टी ने कहा कि ईज माय ट्रिप एक राष्ट्रवादी कंपनी हैं. हमने 16 साल से बिना किसी विदेशी निवेश के कंपनी को बढ़ाया है. पैसा आता-जाता रहता है. मगर, हमारी राष्ट्रवादी सोच में कभी बदलाव नहीं आएगा. हम यहां लंबे समय तक काम करेंगे. उम्मीद करता हूं आपको समझ आएगा.
केरल कांग्रेस ने ईज माय ट्रिप को बनाया था निशाना
इससे पहले केरल कांग्रेस (Kerala Congress) ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कुछ महीनों पहले ईज माय ट्रिप ने देश के नाम पर मालदीव के लिए होटल और फ्लाइट बुकिंग बंद कर दी थी. उन्होंने पीएम मोदी के सपोर्ट में यह कदम उठाया था. अब उन्होंने चुपचाप बुकिंग शुरू कर दी थी. क्या पैसा पीएम मोदी से ज्यादा जरूरी हो गया है. पैसा आएगा और जाएगा. इसी तरह नरेंद्र मोदी भी जाएंगे.