Congress statement on resignation of presidents of five states

मतलब सिद्धू काम नहीं कर रहे थे... इस्तीफे पर Congress की तरफ से आया बड़ा बयान

Congress statement on resignation of presidents of five states

Congress statement on resignation of presidents of five states

Punjab Congress Chief resigns : वो नवजोत सिंह सिद्धू, जो पंजाब कांग्रेस के अंदर काफी उठापटक के साथ अध्यक्ष बने थे, उन्हें अब इस्तीफा देना पड़ गया है| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सिद्धू से इस्तीफा मांगा है और यह कार्रवाई पंजाब में कांग्रेस की शर्मनाक हार को देखते हुए की जा रही है| फिलहाल, सोनिया गांधी का यह काफी बड़ा कदम है और सिद्धू के लिए एक बड़ा झटका| सिद्धू सोनिया, राहुल, प्रियंका के करीबी माने जाते हैं| बरहाल, सोनिया गांधी के निर्देश पर सिद्धू ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है|

मतलब सिद्धू काम नहीं कर रहे थे...

इधर, जहां सोनिया गांधी के इतने बड़े फैसले की खूब चर्चा है तो वहीं अब कांग्रेस की ओर से एक ऐसा बयान सामने आया है| जिससे लगता है कि सिद्धू अध्यक्ष रहते हुए कोई काम ही नहीं कर रहे थे इसलिए उनसे इस्तीफा मांग लिया गया| दरअसल, कांग्रेस के बेहद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान देते हुए कहा है - ''वर्किंग कमेटी में फैसला लिया गया था कि पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्षा कोई भी कदम उठा सकती हैं। 5 PCC अध्यक्षों को हटाया गया है। दूसरे राज्यों में भी जो काम नहीं कर रहे उनके ऊपर भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी''|

यह पढ़ें - नवजोत सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखी ये बात और अध्यक्ष पद से दे दिया इस्तीफा

सिद्धू ही नहीं अन्य चार अध्यक्षों से भी मांगा गया इस्तीफा.....

बतादें कि, पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद गाज सिर्फ सिद्धू पर ही नहीं गिरी है बल्कि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलने पर इन राज्यों के भी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा गया है|

सिद्धू से पहले यूपी और उत्तराखंड के अध्यक्ष का इस्तीफा....

बतादें कि, सिद्धू से पहले यूपी और उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया| उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया| गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था|

देखें पंजाब का पूरा रिजल्ट.....

बतादें कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड 92 सीटों पर जीत हासिल की है| जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस बहुत पीछे 18 सीटें ही जीत पाई है| वहीं, बीजेपी 2 सीटें जीत पाई है| इधर, बसपा के पास 1 और शिरोमणि अकाली दल के पास 3 सीटें आईं हैं| बतादें कि, पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं| बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 59 सीटों की जरुरत पड़ती है| इसलिए बम्पर बहुमत से आप ने पंजाब में अपनी सरकार बना ली है|

शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव में CM पद की शपथ....

बतादेंकि,  पंजाब में आम आदमी पार्टी की विजयी यात्रा में अब भगवंत मान सीएम पद की शपथ ले रहे हैं| मान शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में सीएम पद की शपथ ले रहे हैं| भगवंत मान ने अपने इस शपथ समारोह में पूरे पंजाब को भी न्योता दिया है| साथ ही पंजाब के लोगों से एक बड़ी अपील भी की है कि पुरुष शपथ समारोह में पीली पगड़ी और महिलाएं पीली शॉल या स्टॉल डालकर आएं|