प्रतिकार यात्रा बवाल मामलाः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर चलेगा मुकदमा, 81 आरोपियों के नाम होंगे वापस
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

प्रतिकार यात्रा बवाल मामलाः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर चलेगा मुकदमा, 81 आरोपियों के नाम होंगे वापस

Pratikhar Yatra ruckus case

Pratikhar Yatra ruckus case

वाराणसी। Pratikhar Yatra ruckus case: आठ वर्ष पुराने अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में अब सिर्फ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा चलेगा। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत ने बुधवार को अन्य 81 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने का आदेश दिया।

इनके खिलाफ लंबित मुकदमे को प्रदेश सरकार ने वापस लेने के निर्णय की जानकारी कोर्ट को देते हुए अभियोजन पक्ष ने इस बाबत अपील की थी।

गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकाली गई थी प्रतिकार यात्रा

अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उक्त मामले में ज्यादातर आरोपित संत, महात्मा व उनके अनुयायी हैं। गणेश प्रतिमा के विसर्जन की मांग को लेकर धर्मयात्रा व अन्याय प्रतिकार यात्रा निकाली गई थी।

किसी भी साक्षी ने विशेष तौर पर किसी संत, महात्मा, साधु, संन्यासी अथवा उनके अनुयायियों द्वारा घटना कारित करने का उल्लेख नहीं किया है। इसलिए आरोपित साधु-संन्यासियों व उनके अनुयायियों के विरुद्ध मुकदमा वापस लिया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है। अजय राय घटना के समय विधायक थे और पूर्व में उनका आपराधिक इतिहास रहा है।

यह था मामला

गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर हाई कोर्ट के रोक के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने काशी मराठा गणेशोत्सव समिति की प्रतिमा का विसर्जन नहीं होने दिया। 22 सितंबर 2015 को इसके विरोध में गोदौलिया चौराहे पर शिष्यों संग धरना दे रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

इसके विरोध में पांच अक्टूबर 2015 को अन्याय प्रतिकार यात्रा निकाली गई थी। शाम पांच बजे के आसपास गोदौलिया चौराहे पर भगदड़ मच गई। उपद्रवियों ने मजिस्ट्रेट की जीप, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, पुलिस वैन, दो दर्जन से अधिक बाइक आग के हवाले कर दी। पुलिस ने अदालत में 82 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, अजय राय ने कहा कि अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में 82 आरोपितों में 81 को दोष मुक्त किया जा रहा है। सिर्फ हमें छोड़कर। यह राजनीतिक द्वेष है। साधु-संतों के आह्वान पर प्रतिकार यात्रा निकाली गई थी।

भाजपा के कई नेता शामिल थे। सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है, लेकिन हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। जनता की लड़ाई, न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

यह पढ़ें:

अयोध्या: लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक व बस की भीषण टक्कर, हादसे में दो की मौत, नौ घायल

इंसेफेलाइटिस के उन्मूलन की घोषणा शीघ्र : मुख्यमंत्री योगी

Deoria में 6 लोगों को उतारा मौत के घाट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य को भी मारी गोली, जमीनी रंजिश में बढ़ा मामला