भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बना रही हथकंडे
- By Arun --
- Wednesday, 19 Apr, 2023
Government is making gimmicks to hide its failures
Mandi:युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र ठाकुर और जिला मंडी प्रवक्ता डिम्पल शर्मा ने साझा रूप से वार्ता को संबोधित किया.हाल ही में सुर्खियों में आए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक साक्षात्कार को लेकर विशेष रूप से यह वार्ता की गई युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र ठाकुर ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कभी राज्यपाल को चुप रहने को कहती है, कभी संसद में माईक बंद किए जाते हैं, कभी पूरी संसद को ही म्यूट किया जाता है, और उसके बाद भी आवाज को दबा नहीं पा रहे तो फिर सांसद की सदस्यता को ही रद्द कर डालो, यह इस सरकार की नियति बन गयी है.
उनहोने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी को लेकर जो कहा आज उसी को लेकर सत्यपाल मलिक जी भी कह रहे हैं कि संसद में चर्चा क्यों नहीं होती. 20000 करोड़ किसके है? मोदी जी जवाब तो देना ही होगा. पुलवामा हमले के राज को क्यों छुपाया गया. यह चीज़ आज साफ तौर से बताती है कि आपकी लापरवाही की वजह से देश ने 40 जाबांज जवान खोए.
56 इंच का सीना रखने वाले प्रधानमंत्री उस दिन नेशनल कार्बेट पार्क में शूटिंग कर रहे थे. राज्यपाल को चुप कराने के पीछे आपकी क्या मंशा रही? रविन्द्र ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी उन शहीद हुए CRPF जवानों के इंसाफ के लिए. चाहे संघर्ष संसद से लेकर सड़क तक कहीं भी करना पड़े हम लड़ते रहेंगे|