नीट पेपर धांधली के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से हुई भिड़ंत

नीट पेपर धांधली के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से हुई भिड़ंत

Ambala Protest of Congress

Ambala Protest of Congress

अंबाला भाजपा कार्यालय का घेराव कर लगाया ताला

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पद से तत्काल दें इस्तीफा : एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान 

अम्बाला शहर, 22 जून । Ambala Protest of Congress: नीट परीक्षा के दौरान हुई धांधली के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन चौहान के नेतृत्व में हजारों युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ़ बड़ा रोष प्रदर्शन किया। शहर के सेक्टर 10 गुरुद्वारा चौंक से पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी भाजपा के ज़िला कार्यालय पहुंचे और यहां घेराव कर भाजपा पार्टी दफ्तर अंब कमल पर ताला लगा दिया। भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी भी की। एआईसीसी केवराष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को युवाओं के भविष्य अंधकार में झोंकने का ज़िम्मेदार ठहराते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नैतिकता आधार पर तत्काल इस्तीफे देने की मांग की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान ने शहर के सेक्टर 10 गुरुद्वारा चौंक से पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन की नेतृत्व किया और कहा कि जब भाजपा सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था नहीं चला सकती तो उन्हें भाजपा कार्यालय भी नहीं चलाने चाहिए। इसी के विरोध में अम्बाला भाजपा ज़िला कार्यालय के गेट पर प्रदर्शनकारियों ने ताला लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी हुई भिड़ंत। चौहान ने कहा कि आज जहां जहां भाजपा सरकार है वहां वहां पेपर लीक हो रहे हैं, जिसे देखकर देश के युवाओं को ये समझ नहीं आता कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में सरकारों का राज है या शिक्षा माफ़ियाओं का राज ? उन्होंने कहा कि आज देश का युवा अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहा है क्यूंकि उसमें इस बात का डर बैठ गया है कि जब वो एक साल की तैयारी के बाद परीक्षा देने जाएगा तब पेपर होगा भी या नहीं ? या पेपर पहले से लीक हो जाएगा ? ये हो क्या रहा है ?

  कांग्रेस नेता चेतन चौहान ने कहा कि अब एनटीए ने ज्वाइंट सीएसआईआर, यूजीसी, नीट की परीक्षा रद्द कर दी है। यह परीक्षा 25 जून से 27 जून के बीच आयोजित होने वाली थी। इससे पहले यूजीसी, नीट की परीक्षा रद्द हुई थी। जबकि नीट परीक्षा पहले से ही पेपर लीक और धांधली की शिकायत से घिरी हुई है। देश के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है, लेकिन नरेंद्र मोदी अपनी दुनिया में मस्त हैं।

चेतन चौहान ने कहा कि ने कहा, "पेपर लीक के खिलाफ कितने भी कानून बनाएं। जहां पेपर लीक होता है वहां भाजपा का कॉलेज सामने आता है, एबीवीपी के कार्यकर्ता सामने आते हैं, एबीवीपी से निकले हुए कुलपति और प्रोफेसर सामने आते हैं। जहां घटनाएं घटती हैं, उन जगहों पर भाजपा और आरएसएस से प्रभावित उनके कार्यकर्ता के रूप में लोग बैठे हैं। वहीं से पेपर लीक होता है...अपने लोगों को आप सजा नहीं दे सकते हो, इनकी आपनी ही नीयत में खौट है। कानून बनाकर देश को गुमराह करना चाहते हैं।"

युवाओं ने प्रदर्शन में दिखाई भाजपा सरकार के प्रति नाराजगी

इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों छात्रों और युवाओं ने भी शामिल होकर अपनी भागीदारी दिखाई। पैदल मार्च और प्रदर्शन में नाराज युवा सबसे ज़्यादा कदम ताल मिलाते नज़र आए। युवाओं ने कहा कि उनका भविष्य असुरक्षित है क्यूंकि परीक्षा के दौरान हो रही ऐसी धांधलियों ने उनमें ना सिर्फ सरकार के प्रति अविश्वास पैदा कर दिया है बल्कि ऐसा लग रहा है कि शिक्षा से जुडी उनकी तैयारियों पर सरकारी तंत्र की लापरवाही भारी पड़ रही है।

ये रहे प्रदर्शन के दौरान मौजूद

भाजपा ज़िला कार्यालय के घेराव कार्यक्रम के दौरान चेतन चौहान सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, मुकेश शर्मा सेक्रेटरी युवा कांग्रेस, रविंदर प्रजापत हलका अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल, बंटी धीमान सचिव हरियाणा युवा कांग्रेस, एडवोकेट रघुवीर सिंह, गोल्डी नागपाल उदयपुर, दरबार सिंह लोटा, जनार्दन ठाकुर, पवन अग्रवाल डिंपी, प्रितपाल अटल, विकी राणा, संजीव सिंह फौजी,  सतपाल मलिक, गौरव अद्धोमाजरा, जोनी गुर्जर सोंटी मौजूद रहे।

भाजपा ज़िला मुख्यालय कार्यालय अंब कमल पर ताला लगाकर प्रदर्शन करते हुए। पुलिस से भी हुई भिड़ंत। एस पी भाटिया