Mallikarjun Kharge in Chandigarh- चंडीगढ़ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, PM मोदी पर सीधा अटैक किया

चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को कैसे मिली टिकट; कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बताई पूरी बात, बोले- केंद्र में 30 लाख नौकरियां खाली, हम पहले भरेंगे

Congress President Mallikarjun Kharge Press Conference in Chandigarh

Mallikarjun Kharge in Chandigarh: चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है। जहां इससे पहले यहां नेताओं ने अपनी फील्डिंग तेज कर दी है। आज मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चंडीगढ़ पहुंचे और यहां प्रेस वार्ता की। इस दौरान खड़गे ने अपनी पार्टी के वादों का जिक्र करते हुए हरियाणा की डबल इंजन सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला। इसके साथ ही खड़गे ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से मैदान में उतरे पार्टी के उम्मीदवार मनीष तिवारी को लेकर भी बातचीत की।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मनीष तिवारी 40 साल से कोशिश करके-करके अब जाके पहली बार चंडीगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी इच्छा शुरू से यहां से लड़ने की रही है लेकिन पहले ये हो न सका। मगर इस बार उनकी इच्छा पूरी हो गई है। खड़गे ने कहा कि, हमारे पास और कई काबिल नेता चंडीगढ़ से लड़ने के लिए थे लेकिन हमने सोचा कि इस बार मनीष तिवारी को ही मौका दिया जाए। उन्हें ही यहां से चुनाव लड़ाया जाये।

हरियाणा सम्पन्न प्रदेश, फिर भी कर्जे में डूबा

खड़गे ने कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब को सम्पन्न प्रदेशों में गिना जाता है लेकिन फिर भी यहां बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। खड़गे ने कहा कि, लोगों को लगता है कि हरियाणा की सरकार के पास बहुत संसाधन हैं, लेकिन हरियाणा पर 2014 तक 70 हजार करोड़ का जो कर्जा था वो 2024 तक बढ़कर 3 लाख करोड़ का हो गया है। खड़गे ने कहा कि हरियाणा भयंकर कर्जे में डूब रहा है। यहां की सरकार तरक्की का रास्ता भूल गई है। जबकि पीएम मोदी कहते हैं कि हरियाणा में हमारी डबल इंजन की सरकार है।

खड़गे ने आगे कहा कि, पीएम मोदी विकास का ब्योरा नहीं दे पाते। पीएम मोदी अपने किए गए कार्यों के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन कांग्रेस को गाली देते रहते हैं। मुझे समझ नहीं आता प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के 10 साल के कामों के बारे में बात करके वोट मांगने की बजाए कांग्रेस को गाली क्यों देते हैं। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने किए वादे पूरे नहीं किए। वह कांग्रेस के खिलाफ लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम भारतीय संविधान को बचाने की बात कर रहे हैं तो उल्टा पीएम मोदी हम पर ही संविधान के खिलाफ चलने का आरोप लगाते हैं। वह कहते हैं कि, हम संविधान में संसोधन करके एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दें देंगे। महिलाओं का मंगलसूत्र ले लेंगे। वह कहते हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो जातीय और आर्थिक जनगणना कराके लोगों की संपत्ति बंटा लेंगे। लोगों के घरों में छानबीन की जाएगी कि किसके पास कितना सोना है, कितनी संपत्ति है?

खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने यहां तक हद कर दी है कि, वह कहते हैं कि अगर हम सत्ता मे आए तो लोगों की भैंसे भी बंटा लेंगे। अगर उनके पास दो भैंस होंगी तो हम एक ले लेंगे। खड़गे ने कहा कि, पीएम मोदी ने 10 साल में झूठ बोल-बोल कर सरकार चलाई और देश का सत्यानाश कर दिया। खड़गे ने कहा कि, मोदी की सरकार ने सेना का भी नुकसान किया है, वहां अग्निवीर योजना ले आए। लेकिन जब हम सत्ता में आएंगे तो हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे और परमानेंट भर्ती करेंगे।

हमारे सभी वादे होंगे पूरे

खड़गे ने कहा कि हम नारी न्याय स्कीम के तहत हर गरीब घर की मुख्य महिला को 1 लाख रूपय साल का देंगे। हमने पक्की नौकरियां देने का वादा किया है, ये वादा हम निभाएंगे। खड़गे ने कहा केंद्र की 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं। वहीं हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा नौकरियां खाली पड़ी हैं। इसलिए जब हम सत्ता में आएंगे कि, तो सबसे पहले इन वैकेंसीज को भरेंगे। ये वैकेंसीज पहले ही भरनी थीं। मगर नहीं भरी गईं। वहीं खड़गे ने कहा कि मनरेगा की मजदूरी भी बढ़ाई जाएगी। आंगनवाड़ी और आशा वर्करों की सैलरी दुगनी की जाएगी।

चंडीगढ़ में मनीष तिवारी vs संजय टंडन

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हो रही है। अब तक पांच चरण पूरे हो चुके हैं। बात अगर चंडीगढ़ की करें तो यहां सबसे आखिरी में यानि सातवें चरण में वोटिंग संपन्न होनी है। पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। इस बार चंडीगढ़ में काँग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी और बीजेपी के संजय टंडन में कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों के बीच कड़ा मुक़ाबला है। 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा।