Big news from Himachal/ हिमाचल से बड़ी खबर : हिमाचल कांग्रेस की बैठक शुरू पास हो सकता है एक लाइन का मता
- By Krishna --
- Friday, 09 Dec, 2022
Congress passes one line vote for CM post
Congress passes one line vote for CM post : शिमला। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) में मुख्यमंत्री की कुर्सी (chief minister's chair) को लेकर घमासान मचा हुआ है। दिनभर चली गहमागहमी के बाद आखिरकार करीब पांच घेटे देरी से कांग्रेस विधायकों की मीटिंग शुरू हो गई। जिसमें कयास लगाया जा रहा है कि मीटिंग में एक लाइन का मता पास किया जा सकता है। जिस पर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान (Party High command) लेगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन (State Congress Headquarters Rajiv Bhawan) में नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस चुनाब पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, कोटली, संजय दत्त, तजेंद्र पाल बिट्टू,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Congress President MP Pratibha Singh) मौजूद हैं। इसके साथ इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी नव निर्वाचित विधायक उपस्थित रहें।
इससे पहले विधायकों की 6 बजे होने वाली मीटिंग जब शुरू नहीं हुई तो प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) घेर लिया। इस दौरान वे प्रतिभा को सीएम बनाने की मांग करते रहे। बता दें कि शाम करीब 7 बजे तक केवल 11 विधायक (11 MLa) ही कांग्रेस ऑफिस पहुंचे थे। ऑब्जर्वर भी बाकी विधायकों के आने के इंतजार में होटल में बैठे इंतजार करते रहे। मीटिंग के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (State President Pratibha Singh) के अलावा सीएम के दो अन्य दावेदार (CM's two other contenders) धनीराम शांडिल और राजेंद्र राणा (Dhaniram Shandil and Rajendra Rana) कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। इनके अलावा मोहनलाल ब्राक्टा, नंदलाल, हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर, जगत सिंह नेगी, सुंदर ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो और आरएस बाली ही प्रदेश कार्यालय पहुंच पाए। वहीं मुख्यमंत्री पद के दूसरे बड़ेे दावेदार सुखविंदर सुक्खू (Sukhwinder Sukhu) और उनके 18 समर्थक विधायक (18 pro MLA) अनट्रेसेबल हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री पद के लिए प्रदेश के 6 नेता दावा कर रहे हैं। इस बीच, नाटकीय मोड़ तब आया जब हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla), छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bupesh Baghel) और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Huda) सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश का एक भी नेता मौजूद नहीं था। राजभवन में प्रदेश के नेताओं की गैरमौजूदगी पर प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल औपचारिक तौर पर गवर्नर के पास सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस हाईकमान (congress high command) की ओर से भेजे गए कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने गवर्नर से मुलाकात क्यों की? इन्होंने गर्वनर को कौन सी चिट्ठी सौंपी? प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के मुताबिक, उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल (Governor) को क्या लैटर दिया। उनकी जानकारी के मुताबिक अभी बघेल, हुड्डा और शुक्ला विधायकों के साथ बैठक कर उनकी राय लेंगे और उसके बाद पार्टी हाईकमान को जानकारी देंगे। हाईकमान के निर्देश के बाद ही पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
18 विधायकों के साथ सुक्खू गायब / Sukhu disappeared along with 18 MLAs
सीएम पद के दूसरे सबसे बड़े दावेदार पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Election campaign committee chairman Sukhwinder Singh Sukhu) शाम साढ़े 4 बजे तक शिमला नहीं पहुंचे। 18 विधायक भी उनके साथ हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। शिमला स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 3 बजे विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, जो अब 6 बजे कर दी गई है। बता दें कि हिमाचल में सीएम पद की रेस (Race for the post of CM in Himachal) में शामिल सुखविंदर सिंह सुक्खू के चार समर्थक विधायक शिमला के होटल हिमलैंड (Hotel Himland) में जुटे और लॉबिंग (lobbying) शुरू कर दी। यह होटल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के नजदीक है जहां विधायक दल की मीटिंग (Legislature Party meeting) रखी गई। विधायकों ने पूछने पर इतना ही कहा कि वह विधायक दल की मीटिंग से पहले केवल चाय पीने यहां आए थे।
अलग-अलग होटलों में विधायकों की मीटिंग / Meeting of MLAs in different hotels
तीनों नेताओं ने दोपहर करीब 1 बजे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President) और मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह से होटल में ही बैठक की। इसके बाद प्रतिभा सिंह सीधे अपने निजी आवास हॉली-लॉज चली गईं। दूसरी ओर कांग्रेस के सभी विधायक शिमला के अलग-अलग होटलों में जुटे हैं। वे अलग-अलग गुटों में मीटिंग हुई।
अलग-अलग होटलों में मीटिंग / meeting in different hotels
इससे पहले तीनों नेताओं ने दोपहर करीब 1 बजे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President) और मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह से होटल में ही बैठक की। इसके बाद प्रतिभा सिंह सीधे अपने निजी आवास हॉली-लॉज (Private Accommodation Holly-Lodge) चली गईं। दूसरी ओर कांग्रेस के सभी विधायक शिमला के अलग-अलग होटलों में जुटे हैं। वे अलग-अलग गुटों में मीटिंग कर रहे हैं।
सीएम के यह दावेदार कर रहे लॉबिंग / This claimant of CM is lobbying
सीएम पद के दावेदार (Contenders for the post of CM) नेता बीती रात बैठकें करते रहे। प्रतिभा सिंह(Pratibha Singh) , मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri), सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh ) अपने-अपने लिए लॉबिंग करने में जुटे हैं, मगर इन पर सहमति नहीं बनने की सूरत में हाईकमान किसी विवाद से बचने के लिए राजेंद्र राणा ठाकुर, ज्वाली से चंद्र कुमार, सोलन से धनीराम शांडिल के नाम पर भी चर्चा कर सकती है।
कांग्रेस 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी / Congress is the largest party by winning 40 seats
हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर बड़ी जीत हासिल की। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में एक बार फिर जनता ने रिवाज कायम रखते हुए राज बदल दिया है। राज्य की 68 सीटों के आए नतीजों में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत (Congress won absolute majority by winning 40 seats.) हासिल कर लिया। वहीं भाजपा को 25 सीटों से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। दूसरी ओर एमसीडी चुनाव में भाजपा को हराने वाली आम आदमी पार्टी पहाड़ में खाता भी नहीं खोल पाई।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें ...