मोची की दुकान पर चप्पल सिलते दिखे राहुल गांधी; शख्स ने कहा- जूते बनाने की ट्रेनिंग ली, कोर्ट में पेशी के बाद काफिला दुकान पर रुकवाया
Congress MP Rahul Gandhi met Mochi Ram Chet in Sultanpur News
Rahul Gandhi in Sultanpur: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आम जनमानस के बीच तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। खासकर छोटे तबके के लोगों के बीच राहुल की सक्रियता बढ़ती हुई देखी जा रही है। कहीं राहुल गांधी खेतों में किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाते, धान बोते नजर आते हैं तो कहीं वह फर्नीचर की दुकानों पर कामगारों के बीच काम करते हुए। वहीं कभी राहुल गांधी कुलियों के काम को समझने के लिए कुली बन जाते हैं। तो कभी मोटर वाहनों की दुकानों पर जाकर मैकेनिक बनते हैं। अभी पिछले दिनों ही राहुल गांधी को मिस्त्री-मजदूरों के साथ देखा गया था। जिनके साथ वह सीमेंट का मसाला बनाते और टाइल लगाने का काम करते दिखे थे। वहीं अब राहुल गांधी एक मोची की दुकान (गुमटी) पर चप्पल सिलते हुए देखे गए हैं।
दरअसल, राहुल गांधी आज शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े मानहानि केस में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे। यहां पेशी के बाद जब राहुल गांधी लखनऊ के लिए रवाना हुए तो इस दौरान रास्ते में उन्होंने मोची की दुकान को देखकर अपना काफिला रुकवा लिया और इसके बाद वह सीधा मोची की दुकान पर जाकर बैठ गए। राहुल गांधी को अचानक दुकान पर देख मोची भी हक्का-बक्का रह गया।
खैर राहुल गांधी ने मोची से उसके काम को लेकर बातचीत शुरू की। राहुल मोची से उसके काम को लेकर जानकारी लेते रहे। साथ ही इस दौरान खुद भी जूते बनाने और चप्पल सिलने में हाथ आजमाया। राहुल गांधी ने मोची की दुकान पर एक चप्पल की सिलाई की। वहीं राहुल गांधी ने मोची से पूछा कि, जूते कैसे बनाते हो। जिसके बाद उसने राहुल को जूते बनाने की ट्रेनिंग दी। जिसके बाद राहुल गांधी ने एक जूते का तलवा चिपकाया।
मोची ने कहा- मैंने राहुल गांधी से मदद मांगी है
राहुल गांधी, मोची की जिस दुकान पर आ गए थे। उस मोची का नाम राम चेत है। राम चेत का कहना है कि, मैं 40 साल से जूते-चप्पल सिलने और बनाने का काम कर रहा हूं और मेरी यहां छोटी सी दुकान है। राहुल गांधी जब यहां आए तो उन्होंने मेरे काम को लेकर सारी बातचीत की। मैंने राहुल गांधी से बोला है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं, मेरी थोड़ी मदद कीजिए। राम चेत ने बताया कि दुकान आकर राहुल गांधी ने यह जाना जूते-चप्पल कैसे बनते और कैसे सिले जाते हैं, इसकी ट्रेनिंग उन्होंने ली। उन्होंने एक चप्पल भी सिली और एक जूते में तलवा चिपकाया। मैंने उन्हें चप्पल-जूतों की सिलाई करके दिखाई थी।
कोर्ट में पेशी के दौरान राहुल ने जज से क्या कहा?
बताया जाता है कि, गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए और अपने बयान दर्ज़ कराये। राहुल गांधी ने कहा कि, उन्हें सियासी वजहों से फंसाया गया है। वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ साजिश हुई है। फिलहाल मामले की अगली सुनवाई अब 12 अगस्त को होगी. इस दौरान दोनों पक्षों की वकील अपने सबूत और गवाहों को पेश करेंगे। राहुल गांधी इस सुनवाई में मौजूद नहीं होंगे। बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी पर मानहानि का केस दायर किया गया है।
राहुल गांधी मोची की दुकान पर बैठे हुए