Rahul Gandhi Hathras Victims- हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी; घरों में गए तो जमीन पर बैठ दर्द सुना

हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी; घरों में गए तो जमीन पर बैठ दर्द सुना, लिपटकर रोए परिजन, 121 लोग मारे गए

Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi met Hathras Stampede Victims

Congress MP Rahul Gandhi met Hathras Stampede Victims

Rahul Gandhi met Hathras Victims: हाथरस भगदड़ कांड (Hathras Stampede) ने पूरे देश में खलबली पैदा कर दी है। यहां 2 जुलाई को 'नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा' के सत्संग (Hathras Bhole Baba Satsang) के दौरान ऐसी भगदड़ मची कि 121 लोग काल के गाल में समा गए। वहीं अभी कई लोग घायल हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। पीड़ित परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है।

राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 5 के करीब ही दिल्ली से अलीगढ़ और हाथरस के लिए रवाना हो गए थे। सबसे पहले राहुल गांधी अलीगढ़ पहुंचे और यहां हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों के घरों पर पहुंचकर उनका दुख बांटा। वहीं अलीगढ़ के बाद राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हुए और यहां भी पीड़ित परिवारों के घरों में जाकर उनसे मुलाक़ात की। उनके दुख को सुना। उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान पीड़ित परिवारों के परिजन राहुल गांधी से लिपटकर रोए भी। इस दौरान राहुल गांधी भी काफी भावुक हो गए।

घरों में गए तो जमीन पर बैठ दुख सुना

हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल गांव के रास्तों, संकरी गलियों से होते हुए उनके घरों तक पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी को देखने और उनसे मिलने के लिए उनके आसपास लोगों की काफी भीड़ भी दिखी। कुछ लोगों से राहुल गांधी चलते हुए मिले भी और उनसे हाथ मिलाया। वहीं राहुल गांधी के आसपास भारी पुलिस फोर्स का कडा सुरक्षा घेरा रहा। इस बीच जब राहुल गांधी एक-एक कर पीड़ित परिवारों के घरों में पहुंचे तो वहां उनका दुख-दर्द सुनने के लिए जमीन पर ही बैठ गए। राहुल गांधी शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए नजर आए। रोते-बिलखते बच्चों के सिर पर हाथ फेरा।

तस्वीरें देखिए

Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi met Hathras Stampede Victims

Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi met Hathras Stampede Victims

Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi met Hathras Stampede Victims

Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi met Hathras Stampede Victims

Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi met Hathras Stampede Victims

Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi met Hathras Stampede Victims

पीड़ित परिवारों से सुना हादसे का मंजर

पीड़ित परिवारों के दुख-दर्द के साथ राहुल गांधी हाथरस भगदड़ कांड के मंजर को भी जाना। राहुल ने पीड़ित परिवारों की जुबानी से हादसे का पूरा मंजर सुना। अलीगढ़ में एक शोक संतप्त परिवार की एक सदस्या ने कहा कि, राहुल गांधी हमसे मिले और उन्होंने हमसे पूछा कि सब कुछ कैसे हुआ। हमने उन्हें सब बताया। उन्होंने हमसे कहा कि वह पार्टी के माध्यम से मदद करेंगे। वहीं हाथरस में एक शोक संतप्त परिवार के एक सदस्य ने कहा कि राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों के दु:ख को जाना और उसके बाद उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और मुआवज़े को बढ़वाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा है कि इस दुर्घटना की कार्रवाई होनी चाहिए।

इसी प्रकार हाथरस के एक अन्य शोक संतप्त परिवार के सदस्य ने कहा, राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि सब कैसे हुआ। मैंने उन्हें बताया कि सत्संग से चलते समय बाबा ने भक्तों से कहा, 'मेरे चरणों की धूल लो'. जिसके बाद लोग उनके पैर छूने के लिए दौड़े। वे एक-दूसरे से टकरा गए और एक-दूसरे पर गिर गए। जब मेरी मां घर नहीं आईं, तो हम उन्हें खोजने गए। वहां कीचड़ में लिपटे शव पड़े थे। वहीं हाथरस के एक अन्य शोक संतप्त परिवार के सदस्य ने कहा, राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि आप दोषी किसको मानते हो? हमने कहा कि हम इस घटना के लिए बाबा (भोले बाबा) को दोषी मानते हैं। इस दौरान कई लोगों ने राहुल गांधी से प्रशासन की कमी के चलते यह हादसा होने की बात भी कही।

एएनआई के हवाले से वीडियो

राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ कांड पर CM योगी से की यह विनती

हाथरस भगदड़ हादसे के शोक संतप्त परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह दुख की बात है। बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है। प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं. राहुल ने कहा की पीड़ित परिवारों के लिए ये मुश्किल की घड़ी है, गरीब परिवार हैं, इन्हें सही और ज्यादा से ज्यादा मुआवज़ा मिलना चाहिए।

मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें और मुआवज़ा जल्दी से जल्दी समय पर दे देना चाहिए, क्योंकि अगर 6 महीने बाद दिया या एक साल बाद दिया तो उसका कोई फायदा नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि, परिवारवालों से मेरी निजी तौर पर बातचीत हुई है। उनका कहना है कि प्रशासन की कमी और व्यवस्था सही न होने के चलते ये हादसा हुआ।