Rahul Gandhi In Haryana| कुश्ती के अखाड़े में उतरे राहुल गांधी; सुबह-सुबह हरियाणा पहुंचे, पहलवानों के साथ जोर-आजमाइश

कुश्ती के अखाड़े में उतरे राहुल गांधी; सुबह-सुबह हरियाणा पहुंचे, पहलवानों के साथ जोर-आजमाइश, साग के साथ बाजरे की रोटी खाई

Congress MP Rahul Gandhi In Haryana Meets Wrestlers And Wrestled

Congress MP Rahul Gandhi In Haryana Meets Wrestlers And Wrestled

Rahul Gandhi In Haryana: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब कुश्ती के अखाड़े में नजर आए हैं। दरअसल, राहुल गांधी बुधवार सुबह अचानक हरियाणा के झज्जर पहुंचे और यहां छारा गांव स्थित वीरेंद्र आर्य अखाड़े में उन्होने बजरंग पुनिया समेत तमाम पहलवानों से मुलाक़ात की। इसके बाद राहुल गांधी ने पहलवानों के साथ कसरत की। साथ ही राहुल ने कुश्ती में हाथ भी आजमाया। राहुल गांधी ने अखाड़े में कुश्ती की और कई दांव-पेंच सीखे। इस बीच राहुल गांधी ने भी पहलवानों को खेल को लेकर अपनी तरफ से कुछ जानकारी दी।

 

पहलवानों की जिंदगी देखने पहुंचे थे राहुल गांधी

पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी पहलवानों की जिंदगी देखने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने यह जानने की कोशिश की कि पहलवानों के जीने का तरीका कैसा होता है? वह किस कदर अपनी तैयारी करते हैं। राहुल गांधी ने पहलवानों से काफी बातचीत की और उनकी परेशानी भी जानी। बजरंग पूनिया ने कहा कि, राहुल गांधी उनके साथ कसरत करते रहे। उन्होने कुश्ती की प्रैक्टिस की और कुश्ती में जोर-आजमाइश भी की।

 

राहुल गांधी ने खाई बाजरे की रोटी

वीरेंद्र आर्य अखाड़े के कुश्ती कोच वीरेंद्र आर्य ने बताया कि, कुछ पता नहीं था। राहुल गांधी सुबह सवा 6 बजे के करीब अचानक आ धमके। वह पहलवानों के बीच पहुंचे और उनसे मुलाक़ात की। वह पहलवानों के साथ कसरत कर रहे थे। इसके बास उन्होने कुश्ती भी की। वीरेंद्र आर्य ने कहा कि, राहुल गांधी ने खेल के बारे में भी बताया। उन्हें उन्हें खेल के बारे में बहुत जानकारी है। कुश्ती कोच वीरेंद्र आर्य ने यह भी बताया कि, राहुल गांधी ने अखाड़े में साग के साथ बाजरे की रोटी भी खाई।

 

कुश्ती संघ प्रकरण पर बात

वीरेंद्र आर्य ने कहा कि, राहुल गांधी की पहलवानों से कुश्ती संघ प्रकरण पर भी बातचीत हुई है। पहलवानों ने उन्हें बताया कि वे काफी मानसिक परेशानी झेल रहे हैं. बता दें कि, राहुल गांधी ऐसे समय पर पहलवानों के बीच दौरे पर पहुंचे हैं, जब यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह को लेकर भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच विवाद पनपा हुआ है। ध्यान रहे कि, इसी विवाद के चलते हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को सस्पेंड कर दिया है और इसके साथ ही 21 दिसंबर को हुए चुनाव की मान्यता रद्द हो गई है। जिसमें बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह को कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था।

Congress MP Rahul Gandhi In Haryana Meets Wrestlers And Wrestled
Congress MP Rahul Gandhi In Haryana Meets Wrestlers And Wrestled