आधी रात राहुल गांधी का बड़ा दावा; बोले- मुझ पर ED की रेड होने वाली, हो रही तैयारी, एक्शन के पीछे वजह भी बताई, पूरा बयान पढ़िए
Congress MP Rahul Gandhi ED Raid Planned After Chakravyuh Speech Video
Rahul Gandhi ED Raid: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और तमाम अन्य बड़े नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसी ED लगातार शिकंजा कसे हुए है। वहीं अब ईडी अपने शिकंजे में राहुल गांधी को लेने वाली है। दरअसल, यह हम नहीं कह रहे हैं। यह कहना है कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का। राहुल गांधी ने खुद ही दावा किया है कि, केंद्र सरकार के इशारों पर जांच एजेंसी ED उनपर रेड करने की तैयारी कर रही है। राहुल ने कहा कि, वह ईडी के आने का खुला इंतजार कर रहे हैं। राहुल ने ईडी के एक्शन के पीछे की वजह भी बताई है।
राहुल गांधी ने आधी रात सोशल मीडिया पर जारी किया बयान
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आधी रात सोशल मीडिया पर ईडी के संबंध में बयान जारी किया है। रात को 1:52 मिनट पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा- "जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के 'अंदरूनी सूत्रों' ने मुझे बताया है कि मेरे खिलाफ छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। मैं ईडी का बाहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। ईडी को चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।'' बता दें कि, राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में ईडी के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी टैग किया है। वहीं राहुल गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं।
राहुल गांधी के इस बयान से सियासी हलचल तेज
ईडी की छापेमारी को लेकर दिए गए राहुल गांधी के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है। राहुल गांधी पर ईडी की छापेमारी की प्लानिंग पर कांग्रेस ने भी हल्ला शुरू कर दिया है। वहीं राहुल गांधी के समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार राहुल गांधी को दबाना चाहती है। क्योंकि वह सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं और देश की जनता के सामने पीएम मोदी और सरकार का सच रख रहे हैं।
राहुल गांधी ने संसद में दिया था चक्रव्यूह वाला भाषण
दरअसल, 29 जुलाई को लोकसभा में बजट भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कई तरीकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तर्क और आरोपों के बाण छोड़े थे। इसी दौरान राहुल ने महाभारत काल के 'अभिमन्यू' और 'चक्रव्यूह' का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। राहुल ने कहा था कि, 21वीं सदी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है। इस दौरान राहुल ने 'चक्रव्यूह' में शामिल पीएम मोदी के अलावा और नाम भी गिनाए थे।
चक्रव्यूह के केंद्र में 6 लोग
राहुल गांधी ने कहा था, "हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को 'चक्रव्यूह' में फंसा कर मारा था। मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि 'चक्रव्यूह' का दूसरा नाम होता है 'पद्मव्यूह'- जिसका अर्थ है 'कमल निर्माण'। 'चक्रव्यूह' कमल के फूल के आकार का है। वहीं 21वीं सदी में अब एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं।
राहुल गांधी ने कहा था कि, अभिमन्यु के साथ जो तब किया गया, वह आज भारत के साथ किया जा रहा है - युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय को 'चक्रव्यूह' में फंसाया जा रहा है। आज भी 'चक्रव्यूह' के केंद्र में 6 लोग हैं... जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी।