कांग्रेस को छोड़ रहे नेता: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद समर्थन में 6 और नेताओं का इस्तीफा, पार्टी में हलचल तेज
Congress Leaders Resigns In Support Of Ghulam Nabi Azad
Congress Leaders Resigns In Support Of Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर सबको हैरतअंगेज कर दिया है| दरअसल, गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के बहुत पुराने नेता थे और साथ ही सोनिया गांधी के बेहद करीबी भी| ऐसे में यह नहीं सोचा जा सकता था कि वह कांग्रेस कभी छोड़ेंगे| लेकिन आजाद ने यह बड़ा फैसला आखिर ले ही लिया|
फिलहाल, गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे से पूरी कांग्रेस में इस वक्त हलचल तेज है| कांग्रेस का एक गुट ऐसा है जो आजाद के इस्तीफे की भर मुंह आलोचना कर रहा है| गुट का कहना है कि गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस ने सब कुछ दिया और अब जब उसका कर्ज चुकाने की बारी आई तो वह पार्टी छोड़कर भाग दिए| उन्होंने भाजपा से लड़ाई में पार्टी का साथ छोड़ दिया|
बरहाल, आपको बतादें कि, गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफे में मुख्य रूप से राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है| आजाद ने कहा कि जबसे राहुल गांधी ने कांग्रेस में एक्टिव एंट्री की तबसे ही पार्टी की राहें गलत मोड़ में चली गईं और इससे पार्टी को नुकसान हुआ|
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के समर्थन में कई इस्तीफे
इधर, आपको बतादें कि गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद से पार्टी से कई और इस्तीफे सामने आये हैं| जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के 6 बड़े नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है| इन 6 बड़े नेताओं में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आरएस चिब, जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम( सभी पूर्व विधायक) शामिल हैं|
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आरएस चिब ने दिया इस्तीफा
पांच पूर्व विधायकों ने दिया इस्तीफा