हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका; पंचकूला में इन नेताओं ने BJP ज्वाइन की, CM खट्टर की मौजदूगी में पूर्व विधायक भी शामिल
Congress Leaders Joins BJP in Haryana
Congress Leaders Joins BJP in Haryana: एक तरफ जहां पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अन्य पार्टियों से नेताओं को कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी में खींच ले रही है। कांग्रेस में बीजेपी की सेंधमारी लगातार जारी है। एक बार फिर बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
पंचकूला में कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल
बतादें कि, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व विधायक पवन और यूथ कांग्रेस के नेता संदीप राणा सहित कई अन्य नेताओं को बीजेपी ज्वाइन कराई है। पंचकूला स्थित पंचकमल कार्यालय में ये सभी नेता बीजेपी में शामिल हुए।
हरियाणा में बीजेपी का मिशन- 2024
मालूम रहे कि, हरियाणा में अगली साल 2024 में विधानसभा चुनाव है। जहां ऐसे में इस चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयार शुरू कर दी है। संगठन में विस्तार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी पहुंच सके। पार्टी के अनुसार, आने वाले समय में और भी कई नेता बीजेपी में शामिल होते हुए देखे जाएंगे।