बीफ खाती हैं कंगना रनौत; कांग्रेस नेता के बयान से सियासी उठापटक, कहा- BJP ने फिर भी टिकट दिया, विक्रमादित्य सिंह पर भी बड़ी खबर
Congress Leader Said Kangana Ranaut Eats Beef Himachal Lok Sabha Chunav
Kangana Ranaut News: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पूरे देश में माहौल बन चुका है। राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गईं हैं। इस बीच एक-दूसरे पर तंजकसी का दौर भी जारी है। कंगना रनौत को लेकर अब एक कांग्रेस नेता ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता का कहना है कि, कंगना रनौत बीफ खाती हैं, फिर भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दे दिया।
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कंगना पर आपत्तिजनक बयान सामने आया था। जिस पर काफी सियासी उठापटक मची थी। बयानबाजी का यह मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंच गया था। जिसके बाद चेतावनी जारी की गई थी। बता दें कि, बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है. मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनने के बाद कंगना अब ज्यादा ही सुर्खियों में हैं।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कही बीफ खाने की बात
बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वह बीफ खाती हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेसी नेता ने कहा कि बीजेपी ने रनौत को टिकट दिया, जिन्होंने एक्स पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वह गौ-मांस खाती हैं।
कंगना रनौत के बीफ खाने वाले मुद्दे पर हिमाचल कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह का भी बयान सामने आया है। विक्रमादित्य सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- हिमाचल देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है। हिमाचल देव भूमि है और यहां गौ-मांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें। यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है। जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है।
बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार
कंगना रनौत पर बीफ खाने के आरोप को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा- यह कांग्रेस की "गंदी संस्कृति" को दर्शाता है। क्योंकि कांग्रेस मुद्दों पर बीजेपी से नहीं लड़ सकती। यह पार्टी की पराजयवादी मानसिकता को दर्शाता है। बता दें कि, बीजेपी ने कांग्रेस को महिला विरोधी करार दिया है। बीजेपी का कहना है कि, कांग्रेस की गिरी हुई सोच लगातार महिलाओं को निशाना बना रही है। कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि महिलाएं आगे बढ़ें।
कंगना के खिलाफ मंडी से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे
हिमाचल प्रदेश से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि, मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, कांग्रेस चाहती है कि मंडी से वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह फिर से चुनाव लड़ें। लेकिन साथ ही यह माना जा रहा है कि, विक्रमादित्य सिंह इस सीट से कंगना रनौत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। वह कंगना को कड़ी टक्कर देंगे। युवा वोटरों के बीच विक्रमादित्य सिंह की भी एक अच्छी छवी है। जिसका लाभ कांग्रेस को मिल सकता है। विक्रमादित्य सिंह अभी राज्य की सुक्खू सरकार में मंत्री हैं।