सुबह Congress से इस्तीफा और शाम होते-होते BJP में पहुंच गया यह नेता, गुजरात चुनाव से पहले बड़ा झटका खा गई पार्टी
Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP
Congress Leader Himanshu Vyas Joins BJP : गुजरात (Gujarat) और हिमाचल (Himachal) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले Congress से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता हिमांशु व्यास BJP में शामिल हो गए हैं| हिमांशु व्यास (Himanshu Vyas) का आज सुबह ही इस्तीफा पत्र सामने आया था और शाम होते-होते अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया| वह गुजरात में तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए|
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा था इस्तीफा
बतादें कि, हिमांशु व्यास ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफ़ा भेजा था| जिसमें उन्होंने लिखा कि वह AICC सचिव व इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं| हालांकि, हिमांशु व्यास ने इस्तीफे का कारण नहीं बताया था|
कांग्रेस को जोड़े रखने में कमयाब हो पाएंगे खड़गे?
कांग्रेस इन दिनों अपने खराब दिनों से जूझ रही है| पार्टी के हाथ में न तो किसी चुनाव की जीत आ रही है और ऊपर से पार्टी के नेता बगावत करके उसका साथ अलग से छोड़ जा रहे हैं| फिलहाल, अब कांग्रेस को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कंधों पर है| देखना यह होगा कि खड़गे कामयाब हो पाएंगे या नहीं? क्या बीजेपी में मोदी और आप में केजरीवाल के सामने कांग्रेस फिर से उठ पाएगी| लड़ाई बड़ी है और जबरदस्त है|