कांग्रेस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन; नोटिस भेज 1800 करोड़ रुपये भरने को कहा, पार्टी नेता माकन ने कहा- 135 करोड़ पहले लिए
Congress Income Tax Rs 1823 Crore Notice Ajay Maken Press Conference
Congress Income Tax Notice: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस की आर्थिक मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1823 करोड़ रुपये के भुगतान का एक नया नोटिस थमाया है। बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स नियमों के उल्लंघन के तहत जुर्माने और ब्याज के तौर पर 1823 करोड़ रुपये की ये भारी रकम कांग्रेस से मांगी गई है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली में इस संबंध में प्रेस वार्ता करके पूरी जानकारी दी है।
अजय माकन ने कहा कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब कांग्रेस को 1823 करोड़ के भुगतान का नोटिस दिया है। जबकि इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज़ किए और 135 करोड़ रुपये कांग्रेस के अकाउंट से निकाले जा चुके हैं। माकन ने कहा कि, इनकम टैक्स के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर BJP को छूट दी जा रही है। माकन ने कहा कि, BJP के अकाउंट की जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है, उसमें 1297 लोगों ने बिना नाम-पते के, बिना पूरी जानकारी के 42 करोड़ BJP को 2017-18 में जमा किए हैं। लेकिन उसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
BJP को भेजा जाये 4600 करोड़ का नोटिस
माकन ने कहा कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने BJP के 42 करोड़ रुपए के वायलेशन पर तो आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपए जो कि हमारे 23 नेताओं ने दिए हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उसमें वायलेशन बताकर हमारे 135 करोड़ रूपए ले लिए। अजय माकन ने कहा कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मापदंडों का उपयोग करके हमने बीजेपी के सभी उल्लंघनों का विश्लेषण किया है और इस हिसाब से बीजेपी पर 4600 करोड़ रुपये का जुर्माना बन रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस रकम के भुगतान के लिए मांग उठानी चाहिए। हमारी मांग है कि IT विभाग द्वारा BJP को 4,600 करोड़ रुपए के भुगतान का नोटिस दिया जाना चाहिए।
5 वित्त वर्ष के लिए कांग्रेस को इनकम टैक्स का नोटिस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 5 वित्त वर्ष के लिए 1823 करोड़ रुपये के भुगतान का नोटिस दिया है। वित्त वर्ष 1993-94, 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए इनकम टैक्स भुगतान का नोटिस आया है। माकन ने कहा कि, जब लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, तो ऐसे समय में IT विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनल्टी लगाई जा रही है, पैसों की मांग की जा रही है। ये बातें साफ इशारा करती हैं कि IT विभाग को BJP की कमियां नजर नहीं आ रही हैं। आयकर विभाग और चुनाव आयोग BJP की कमी पर आंख बंद कर बैठे हुए हैं, उन्हें सिर्फ कांग्रेस नजर आती है। माकन ने कहा कि, BJP ने जिस तरह से IT विभाग के नियमों का उल्लंघन किया, उसकी समीक्षा से पता चलता है कि BJP पर सात साल में 4,600 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगती है. लेकिन बीजेपी को नजरअंदाज कर IT विभाग' ने 5 साल का नोटिस भेजकर कांग्रेस से 1,823 करोड़ रुपए की मांग की है।