Congress in-charge calls meeting of MLAs in Delhi

कांग्रेस प्रभारी ने दिल्ली में बुलाई विधायकों की बैठक, बजट सत्र से पहले हो सकता है नेता प्रतिपक्ष का ऐलान

Congress in-charge calls meeting of MLAs in Delhi

Congress in-charge calls meeting of MLAs in Delhi

Congress in-charge calls meeting of MLAs in Delhi- चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस को बहुत जल्द नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है और कांग्रेस का वर्षों से अटका संगठन प्रदेश में खड़ा हो सकता है। कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने पांच मार्च को राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली बुला लिया है। इस संबंध में सोमवार को सभी नेताओं को कांग्रेस मुख्यालय की तरफ से सूचना भेज दी गई है।

हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ बीके हरिप्रसाद की यह वार्ता नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में होगी, जिसमें राज्य में कांग्रेस का संगठन खड़ा करने तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता के नाम पर चर्चा संभव है।

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से कांग्रेस अभी तक विधायक दल के नेता का नाम तय नहीं कर पाई है। कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ कैप्टन अजय यादव खेमे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दोबारा विपक्ष का नेता बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। इसलिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक विधायक दल के नेता का नाम घोषित नहीं किया है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 37 विधायक चुनकर आए हैं। इनमें अधिकतर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थक हैं, जो चाहते हैं कि हुड्डा को ही कांग्रेस विधायक दल और विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया जाना चाहिए।

बीके हरिप्रसाद कांग्रेस का प्रभार संभालने के बाद राज्य के विभिन्न नेताओं से दिल्ली में अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं। अब पांच मार्च को दोपहर दो बजे संयुक्त रूप से चर्चा होगी, जिसके बाद छह मार्च को कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा की जा सकती है। छह मार्च को विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक है। कांग्रेस का प्रयास है कि इस बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर दिया जाए।

कांग्रेस नेतृत्व यदि भूपेंद्र हुड्डा को विधायक दल और विपक्ष का नेता नहीं बनाता तो जाट नेतृत्व में डा. रघुबीर कादियान तथा गैर जाट नेतृत्व में अशोक अरोड़ा व गीता भुक्कल के नाम चर्चा में हैं।

राज्य प्रधान के लिए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सांसद वरुण मुलाना, राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल के नामों पर चर्चा चल रही है।