Congress in 11 wards, BJP in 5, Kamlesh victorious from Upper Dhali
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

11 वार्डों में कांग्रेस, 5 में भाजपा, अप्पर ढली से कमलेश विजयी

Congress in 11 wards, BJP in 5, Kamlesh victorious from Upper Dhali

Congress in 11 wards, BJP in 5, Kamlesh victorious from Upper Dhali

Shimla Municipal Corporation Elections 2023 Updates:शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ है तथा 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस 11 और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है।

कमलेश मेहता चुनाव जीतीं

वार्ड नंबर 21 लोअर ढली से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता चुनाव जीत गईं हैं। वार्ड नंबर 20 अप्पर ढली से भाजपा प्रत्याशी कमलेश मेहता चुनाव जीत गईं हैं। इसी के साथ कांग्रेस 11 वार्डों में और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है।

जाखू से अतुल गौतम जीते

वार्ड नंबर 16 जाखू से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल गौतम चुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस 10 वार्डों में और भाजपा 4 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है।

कोर्ट जाएंगी किरण बाबा

बालूगंज वार्ड से भाजपा प्रत्याशी किरण बाबा चुनाव हार गई हैं। उन्होंने चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि नतीजों में गड़बड़ी की गई है। किरण ने ईवीएम बदलने का भी आरोप लगाया। कहा कि न्याय पाने के लिए वे कोर्ट जाएंगे।

तीन वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी जीते 

वार्ड नंबर 8 बालूगंज से कांग्रेस प्रत्याशी दलीप थापा चुनाव जीत गए हैं। वार्ड नंबर 11 नाभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिमी नंदा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 14 रामबाजार से कांग्रेस प्रत्याशी सुषमा कुठियाला चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 13 कृष्णानगर से भाजपा प्रत्याशी बिट्टू कुमार चुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस 9 वार्डों में और भाजपा 4 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है।

किरण शर्मा चुनाव जीतीं

वार्ड नंबर 9 कच्चीघाटी से कांग्रेस प्रत्याशी किरण शर्मा चुनाव जीत गई हैं। इसी के साथ कांग्रेस अब 6 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। भाजपा को अब तक तीन वार्डों में जीत मिली है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है। मतगणना जारी है।

इन पांच वार्डों में कांग्रेस को मिली जीत

वार्ड नंबर 3 कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल, वार्ड नंबर 4 अनाडेल से कांग्रेस की कांग्रेस की उर्मिला कश्यप, वार्ड नंबर 6 टुटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज, और वार्ड नंबर 7 मज्याठ से कांग्रेस की अनिता शर्मा चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 10 टूटीकंडी से कांग्रेस प्रत्याशी उमा चुनाव जीत गई हैं।