जाखड़ के दलित विरोधी बयान पर स्पष्टीकरण दें कांग्रेस आलाकमान: आप

जाखड़ के दलित विरोधी बयान पर स्पष्टीकरण दें कांग्रेस आलाकमान: आप

जाखड़ के दलित विरोधी बयान पर स्पष्टीकरण दें कांग्रेस आलाकमान: आप

जाखड़ के दलित विरोधी बयान पर स्पष्टीकरण दें कांग्रेस आलाकमान: आप

माफी न मांगी तो कानूनी कार्रवाई करेगी आम आदमी पार्टी:  मनविंदर सिंह गियासपुरा

-कांग्रेस सिर्फ दलितों के नाम पर राजनीति करती है, उनके मान-सम्मान की उसे कोई चिंता नहीं:  रुपिंदर सिंह हैप्पी

चंडीगढ़,8 अप्रैल

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ की दलित विरोधी टिप्पणी पर लगातार हमलावर है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा और विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने कांग्रेस की हाईकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी इस मामले पर जल्द से जल्द अपना रुख स्पष्ट करे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने जाखड़ के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की और दलित समाज से सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो आम आदमी पार्टी कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा ने आरोप लगाया कि, ‘‘ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ के दलित विरोधी बयान ने दलित समाज का अपमान किया है। बावजूद इसके  कांग्रेस हाईकमान जाखड़ पर कार्रवाई करने के बजाए चुप्पी साधे हुए है। कांग्रेस हाईकमान की चुप्पी और सुनील जाखड़ द्वारा दलित समाज से सार्वजनिक रूप से माफी न मांगना सिद्ध करता है कि कांग्रेस को दलितों के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है।’’उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में अपनी डूबती नाव को बचाने के लिए दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री तो  बनाया था, लेकिन कांग्रेस के पंजाबी और राष्ट्रीय नेताओं की मानसिकता दलित और गरीब समुदाय के प्रति नफरत से भरी है। सुनील जाखड़ के दलित विरोधी बयान से यह साफ नजर आता है।

विधायक गियासपुरा  ने कहा कि कांग्रेस ने 1984 में सिखों का नरसंहार किया था। इस नरसंहार के लिए सिख नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को ही माफी मांगनी पड़ी थी। अब कांग्रेस पार्टी दलित सुनील जाखड़ के बयान पर ही इसी प्रकार की राजनीतिक करेगी। इसलिए गांधी परिवार खामोश है।

विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने कहा, 'सुनील जाखड़ का बयान पंजाबी समाज और मानवता के खिलाफ है। कांग्रेस लंबे समय से दलित समुदाय के नाम पर राजनीति करती आई है, लेकिन कांग्रेस को उनके सम्मान की कोई चिंता नहीं है।’’  उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के बावजूद कांग्रेस आलाकमान ने न तो सुनील जाखड़ के खिलाफ कोई कार्रवाई की और न ही जाखड़ ने दलित समुदाय से माफी मांगी।


विधायक हैप्पी ने कहा कि सुनील जाखड़ के बयान से न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश में दलित समुदाय के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। पंजाब के लोग इस तरह की घटिया मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे और देश का दलित समुदाय कांग्रेस के हाथों अपने अपमान का बदला जरूर लेगा। आप विधायकों ने कहा कि सुनील जाखड़, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पंजाब की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यदि कांग्रेस नेता माफी नहीं मांगते हैं, तो आम आदमी पार्टी कानूनी लड़ाई लड़ेगी।