Congress expels rebel leaders for six years

बागी होकर चुनाव लड़ रहे नेताओं को कांग्रेस ने छह साल के लिए निकाला

Congress expels rebel leaders for six years

Congress expels rebel leaders for six years

Congress expels rebel leaders for six years- चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने नेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए बागी होकर चुनाव लड़ रहे 13 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। इससे पहले अंबाला छावनी में एक बागी प्रत्याशी चित्रा सरवारा को भी बाहर किया जा चुका है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने अधिकारिक प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जा चुका है। इसके बावजूद पूर्व समय के दौरान टिकट का दावा करने वाले कई नेता अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। बार-बार चेताने के बावजूद उन्होंने न तो नाम वापस लिया है न ही प्रचार बंद कर रहे हैं। जिसके चलते पार्टी हाईकमान की स्वीकृति के बाद छह साल के लिए 13 बागी प्रत्याशियों को पार्टी से बाहर किया जा रहा है।

जिन लोगों को पार्टी से निकाला गया है उनमें गुलहा चीका विधानसभा से नरेश ढांडे, जींद से प्रदीप गिल, पूंडरी से सज्जन सिंह ढुल्ल, नीलोखेड़ी से राजीव मामू राम गोंदर तथा दयाल सिंह सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग सांडिल, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, बवानी खेड़ा से सतबीर रतेड़ा, पृथला से नीतू मान तथा कलायत से अनिता ढुल्ल बड़सीकरी को पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते छह साल के लिए बाहर कर दिया है।