कांग्रेस की मांग, चम्पावत उपचुनाव के लिए निरस्त हो सीएम धामी का नामांकन
कांग्रेस की मांग, चम्पावत उपचुनाव के लिए निरस्त हो सीएम धामी का नामांकन
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात कर चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान वाला अंगवस्त्र धारण कर नामांकन कराये जाने पर आपत्ति दर्ज की
उन्होंने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन बताकर उनका नामांकन रद्द किये जाने तथा सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आचार संहित के नियमों के तहत कडी कार्रवाई की मांग की है। बता दे कि उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। जिसके बाद अब वह चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहें है। बता दे कि चंपावत विधानसभा सीट के लिए चुनाव 31 मई को होना है। जबकि इसका नतीजा 3 जून को आएगा।
वहीं चंपावत सीट पर होने जा रहे उनचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। और उन्होंने पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दे कि पुष्कर सिंह धामी बले ही उत्तराखंड के सीएम बन गये हो लेकिन उनके सामने अब भी विधायक बनने की चुनौती है।