मुख्य सचिव से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, प्रीतम सिंह ने उठाया हल्द्वानी के अतिक्रमण का मामला
मुख्य सचिव से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, प्रीतम सिंह ने उठाया हल्द्वानी के अतिक्रमण का मामला
देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव डा एसएस संधु से मुलाकात कर हल्द्वानी में अतिक्रमण अभियान चलाने और क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश को कथित तौर पर नजरबंद करने पर आपत्ति जताई। प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रकरण की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डा एसएस संधु से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने एक विशेष क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान क्षेत्र विशेष के स्थान पर पूरे क्षेत्र में समान तरीके से चलाना न्यायोचित होता।
प्रभावित व्यक्तियों ने क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की तो उन्हें क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करने से रोका गया और आवास में ही पुलिस बल तैनात कर नजरबंद किया गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने लखवाड़-व्यासी परियोजना के अंतर्गत लोहारी गांव के निवासियों के विस्थापन का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा कि लोहारी गांव डूब क्षेत्र में होने के कारण वहां से ग्रामीणों को विस्थापित किया जा रहा है। ग्रामवासियों की अपने मवेशियों एवं अन्य व्यवस्था के लिए एक सप्ताह देने की मांग मानी जानी चाहिए। मुख्य सचिव ने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, आर्येंद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा भी शामिल थे।