Congress contemplation camp: प्रभारी के बगैर हरियाणा कांग्रेस का चिंतन शिविर
Congress contemplation camp: प्रभारी के बगैर हरियाणा कांग्रेस का चिंतन शिविर
कुलदीप बिश्नोई को बुलाया नहीं, किरण चौधरी आई नहीं
विवेक बंसल को होर्डिंग पर भी नहीं मिला स्थान
चंडीगढ़। Congress contemplation camp: एक तरफ हरियाणा कांग्रेस ने सोमवार को चिंतन शिविर के दौरान प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति बनाई वहीं दूसरी तरफ इस शिविर के दौरान ही कांग्रेस की फूट और गहरी हो गई। चिंतन शिविर पूरी तरह से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट पर केंद्रीत हो गया। इसमें ज्यादातर वही लोग शामिल हुए जो हुड्डा गुट से संबंधित हैं।
Congress contemplation camp: जून माह के दौरान होना था इस शिविर का आयोजन
कांग्रेस द्वारा पहले इस शिविर का आयोजन जून माह के दौरान होना था लेकिन राज्य सभा चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया। राज्य सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में नए समीकरण पैदा हो गए। कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन ने हार का ठिकरा किरण चौधरी तथा पार्टी प्रभारी विवेक बंसल के सिर फोड़ दिया। हुड्डा गुट के विधायक विवेक बंसल को पद से हटाने की आवाज भी उठा चुके हैं। बंसल को इस शिविर में शामिल होने का न्यौता नहीं दिया गया। यहां तक की आयोजन स्थल पर लगे होर्डिंग में भी पार्टी प्रभारी की फोटो नहीं थी।
चिंतन शिविर शुरू होने से कुछ समय पहले किरण चौधरी ने अपने आज के कार्यक्रम जारी करके बता दिया कि वह इस शिविर में शामिल नहीं होंगी। किरण कांग्रेस का चिंतन शिविर छोडक़र अपने हलके के दौरे पर थी। बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई पहले ही कांग्रेस से दूर हो चुके हैं। जिसके चलते कुलदीप बिश्नोई को इस शिविर में नहीं बुलाया गया। किरण चौधरी द्वारा शिविर में भाग नहीं लिए जाने के बाद यह साफ हो गया है कि किरण चौधरी अब हुड्डा गुट का हिस्सा नहीं बनेंगी।