Congress celebrates Anti-Terrorism Day in Himachal on Rajiv Gandhi's death anniversary

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने हिमाचल में मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

​​​​Congress celebrates Anti-Terrorism Day in Himachal on Rajiv Gandhi's death anniversary

Congress celebrates Anti-Terrorism Day in Himachal on Rajiv Gandhi's death anniversary

शिमला:पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने उन्हें याद करते हुए पूरे प्रदेश में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। इसके तहत प्रदेश से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। छोटा शिमला स्थित सद्भावना चौक पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सांसद एवं पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक कुलदीप सिंह राठौर व हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान व उपमहापौर उमा कौशल सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

1991 में आतंकवाद के क्रूर हाथों ने हमारे नेता को हमसे छीना :प्रतिभा सिंह

इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को यह देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन वर्ष 1991 में आतंकवाद के क्रूर हाथों ने राजीव गांधी को हमसे छीन लिया था। उन्होंने कहा कि आज के दिन को उन्हें याद करते हुए कांग्रेस पूरे प्रदेश में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश में आईटी के जनक के तौर पर राजीव गांधी हमेशा याद रखे जाएंगे। राजीव गांधी ने ही महिला उत्थान के लिए अनेक कार्य किए। 

कांग्रेस मुख्यालय में लगाई राजीव गांधी की फोटो प्रदर्शनी

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी की एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी पार्टी नेताओं ने इस फोटो प्रदर्शनी को देखा। इस अवसर पर सीपीएस संजय अवस्थी, सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, पूर्व विधायक आदर्श सूद, जिलाध्यक्ष शहरी जितेंद्र चौधरी व युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।