Congress is winning, candidates won in 15 wards, BJP in 5, counting continues
BREAKING

कांग्रेस मार रही है बाज़ी,15 वार्डों में जीते प्रत्याशी, 5 में भाजपा, मतगणना जारी

Congress candidate from Ward No. 14 Rambazar Sushma Kuthiala celebrating victory

Congress is winning, candidates won in 15 wards, BJP in 5, counting continues

Shimla Municipal Corporation Elections 2023 Updates:शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ है तथा 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस 15 और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है। मतगणना जारी है

उमंग बांगा, शीनम कटारिया, अंकुश वर्मा जीते

वार्ड नंबर 15 लोअर बाजर से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बांगा, वार्ड नंबर 17 बैनमोर से कांग्रेस प्रत्याशी शीनम कटारिया, वार्ड नंबर 18 इंजनघर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा, वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से कांग्रेस की ममता चंदेल चुनाव जीत गई हैं। इसी के साथ कांग्रेस 15 वार्डों में और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मेयर सत्या कौंडल चुनाव हार गई हैं। वहीं कांग्रेस से बागी होकर कृष्णानगर वार्ड से निर्दलीय लड़े पूर्व मेयर सोहन लाल भी चुनाव हार गए हैं।    

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/radha-sood-from-congress-party-wins-palampur-municipal-corporation-elections

https://www.arthparkash.com/congress-in-11-wards-bjp-in-5-kamlesh-victorious-from-upper-delhi

https://www.arthparkash.com/shimla-municipal-corporation-elections-2023-update