Manish Tewari Files Nomination- चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस के मनीष तिवारी ने नामांकन भरा; नॉमिनेशन से पहले रोड शो किया

चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस के मनीष तिवारी ने नामांकन भरा; नॉमिनेशन से पहले रोड शो किया, पवन बंसल के नजर न आने पर दिया यह जवाब

Congress Candidate Manish Tewari Files Nomination Chandigarh Lok Sabha

Congress Candidate Manish Tewari Files Nomination Chandigarh Lok Sabha

Manish Tewari Files Nomination: कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आज नामांकन दाखिल कर दिया है। तिवारी ने नामांकन भरने से पहले रोड शो किया। इस रोड शो में मेयर कुलदीप कुमार, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी और आम आदमी पार्टी प्रभारी एसएस आहलूवालिया समेत कांग्रेस और आप के कई नेता और कार्यकताओं की भीड़ जुटी।

हालांकि, तिवारी के रोड शो और नामांकन दोनों से चंडीगढ़ कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल नदारद दिखे। जिसे लेकर जब मीडिया ने तिवारी के सामने सवाल उठाए तो तिवारी का कहना था कि, नामांकन भरने से पहले उन्होंने पवन बंसल से सुबह बात की है और उन्हें उनका पूरा आशीर्वाद मिला है। तिवारी ने कहा कि, पवन बंसल के साथ हमारे 40 साल से पारिवारिक संबंध हैं। कहीं कोई मन-मुटाव नहीं है। सब संगठित हैं।

दरअसल, चंडीगढ़ से संसदीय टिकट के लिए दावेदारी कर रहे पवन बंसल टिकट कटने के बाद से सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा होने से पहले पवन बंसल की सक्रियता साफ देखी जा रही थी। यह तय माना जा रहा था कि, कांग्रेस बंसल को ही उम्मीदवार बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कांग्रेस ने पंजाब से सांसद मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से टिकट दे दी। जिसके बाद पवन बंसल ने पार्टी की जनसभाओं से दूरी बना ली। जिसके पीछे उनकी नाराजगी मानी जा रही है। हालांकि पार्टी का कहना है कि कोई रूठा नहीं है। पवन बंसल का भी पूरा सपोर्ट पार्टी को मिल रहा है।

BJP को 150 सीटें भी नहीं मिल रहीं

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि आज मैंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले रोड शो में हज़ारों की संख्या में INDIA गठबंधन के कार्यकर्ता यहां इकट्ठा हुए और नामांकन को बहुत बड़ा समर्थन दिया।

तिवारी ने कहा कि, 4 जून को देश में एक नई सुबह होगी और चंडीगढ़ की भागीदारी उस नई सुबह में जरूर होगी। मनीष तिवारी का कहना है कि, 400 पार का शोर मचाने वाली बीजेपी को 150 सीटें भी नहीं मिल रहीं हैं।

वहीं मनीष तिवारी ने कहा कि, मैं हमारे लोकतंत्र को बचाने और हमारे सिटी ब्यूटीफुल में समृद्धि लाने की इस लड़ाई में लोगों का आशीर्वाद और समर्थन चाहता हूं और जिस तरह से मुझे लोगों का जबरदस्त प्यार और उत्साह मिल रहा है। यह इस बात का प्रमाण है कि चंडीगढ़ एक नए भविष्य को अपनाने के लिए तैयार है। चंडीगढ़ के निवासियों के समर्थन और प्रोत्साहन से अभिभूत हूं।

10 मई को संजय टंडन ने भरा था नामांकन

चंडीगढ़ सीट पर नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है। मनीष तिवारी से पहले बीजेपी के उम्मीदवार संजय टंडन ने 10 मई को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। इस बार मनीष तिवारी और संजय टंडन में कांटे की टक्कर होने वाली है। चंडीगढ़ में 1 जून को वोटिंग होगी। 4 जून को रिजल्ट आयेगा।

मनीष तिवारी के रोड शो की तस्वीरें

 

 



Loading...