कांग्रेस के सभी बैंक खाते फ्रीज; अजय माकन ने कहा- इनकम टैक्स ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी, हमारा क्राउडफंडिंग का पैसा भी लॉक
Congress Bank Accounts Freeze Ajay Maken Says Democracy Freeze
Congress Bank Accounts Freeze: कांग्रेस के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने खुद इसकी जानकारी दी है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सारे बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। अजय माकन ने बताया कि, जब हमने हाल ही में चेक इश्यू किए तो हमें पता चला कि वे चेक क्लियर नहीं किए जा रहे। इसके बाद जब हमने छानबीन की तो मालूम हुआ कि कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं।
माकन ने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के खाते भी फ्रीज़ किए गए हैं। इसके साथ ही हमारा क्राउडफंडिंग का पैसा भी लॉक कर दिया गया है। माकन का कहना है कि, लोकसभा चुनाव की घोषणा को जब 2 हफ्ते या एक हफ्ते का समय रह गया है ऐसे समय में कांग्रेस के बैंक खातों का फ्रीज़ होना, लोकतंत्र का फ्रीज होना है. कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर लोकतंत्र पर तालाबंदी की गई है। आखिर सरकार क्या दिखाना चाहती है?
इनकम टैक्स ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी
अजय माकन ने कहा कि, जिस आधार पर कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज हुए हैं, उसके बारे में बताना हास्यपद है। माकन ने बताया कि, 2018-19 के इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की कुल रिकवरी मांगी है। यानि 5 साल बाद जब अब 2024 का चुनाव है। माकन ने बताया कि, उस वक्त हमें 31 दिसम्बर 2019 तक इनकम टैक्स में अपने खाते सबमिट करने थे लेकिन हम 40-45 दिन लेट हो गए। अक्सर बहुत लोग लेट हो जाते हैं।
माकन ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के खातों में कोई कंपनी या किसी कॉर्पोरेट का पैसा नहीं है। हमने जो ऑनलाइन क्राउडफंडिंग की है उसका पैसा कांग्रेस पार्टी के खातों में पड़ा हुआ है। माकन ने बताया कि, लगभग 25 करोड़ रुपया जमा हुआ है जिसमें 95% से ज्यादा देश के अंदर लोगों ने 100 या 100 रूपय से कम के रूप में ऑनलाइन दिया है। वहीं यूथ कांग्रेस का जो पैसा है वो उसकी मेंबरशिप ड्राइव का है। लेकिन ये सब पैसा भारत सरकार और इनकम टैक्स ने फ्रीज कर दिया है। यह हैरानी और दुख की बात है।
चुनावी बॉन्ड का पैसा बीजेपी के पास
अजय माकन ने कहा कि, दूसरी तरफ चुनावी बॉन्ड का पैसा बीजेपी के पास जमा है वहां पर खाते क्यों नहीं फ्रीज होते। वहाँ क्यों नहीं कोई कार्रवाई होती। जबकि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड अंसवैधानिक करार दे दिया है। माकन ने कहा कि, बीजेपी चुनावी बॉन्ड का पैसा खर्च कर रही है तो बताओ ऐसे में देश के अंदर लोकतंत्र कहां जिंदा बचा है। सीधे-सीधे लोकतंत्र पर तालाबंदी कर दी गई है। लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया है। माकन ने कहा कि, जिस तरह से ये सब किया गया है उसे देखकर लगता है कि क्या देश की सत्ता में एक ही पार्टी ही रहेगी। बाकी पार्टियों को पीछे धकेलने के लिए उनके खाते फ्रीज हो जाएँगे। क्या उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं।
115 करोड़ रुपये बैंक खातों में रखे जाएं
अजय माकन ने ट्वीट करके ये जानकारी भी दी है कि इस मामले में हमारी याचिका पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ट्रिब्यूनल ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि 115 करोड़ रुपये हमारे बैंकों में रखे जाएं। यानि यह 115 करोड़ बैंक खातों में मिनिमम रूपये होंगे। जो कि निकाले नहीं जा सकते। 115 करोड़ रुपये से अधिक राशि ही हम खर्च कर सकते हैं। इसका मतलब है कि 115 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। यह 115 करोड़ रुपये हमारे चालू खाते से कहीं अधिक है।
दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
बैंक खाते फ्रीज होने को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में IYC कार्यालय के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
राहुल गांधी ने कहा- डरो मत मोदी जी
बैंक खाते फ्रीज होने को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है- डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है। हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।