अफसरशाही के तबादलों पर निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस
Congress complains to Election Commission
चुनावों का ऐलान होते ही कांग्रेस ने की बीजेपी की शिकायत
शिकायत के साथ भेजी अधिकारियों की तबादला सूची
चंडीगढ़। Congress complains to Election Commission: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ निर्वाचन आयोग पहुंच गई है। प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को किए गए तबादलों को आधार बनाकर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज करवाई है। विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल द्वारा सत्तारूढ़ सरकार के विरूद्ध यह पहली शिकायत है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था। इस बीच सरकार ने प्रदेश में आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के अलावा तहसीलदार व अन्य कई विभागों में अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन्हीं तबादलों को आधार बनाकर हरियाणा कांग्रेस के कानूनी, मानवाधिकार तथा आरटीआई सेल के चेयरमैन के.सी. भाटिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव का ऐलान किए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने राज्य में एक जिला उपायुक्त, दस अतिरिक्त जिला उपायुक्त, 12 आईपीएस व तीन एचपीएस अधिकारियों समेत कई विभागों में अधिकारियों के तबादले किए हैं।
यह खुलेआम निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन है। भाटिया के अनुसार चुनावों की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि वह अफसरशाही को अपने अनुसार बदले। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से इस मामले की जांच की मांग करते हुए प्रदेश सरकार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।