पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने इनको किया आब्र्जवर नियुक्त
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने इनको किया आब्र्जवर नियुक्त
चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों के ऑब्र्जवरों की नियुक्ति कर दी है। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र राणा व रजनीश खिमता को मोहाली, रघबीर बाली पठानकोट, मुल्ला राम व पंकज डोगरा को गुरदासपुर, राजेश लिलोतिया को अमृतसर, शमशेर सिंह गोगी को तरनतारन, विकास उपाध्याय को जालंधर, हार्दिक पटेल को जालंधर सिटी, श्री बिल्ला प्रसाद को कपूरथला, मुरारी लाल मीना को नवांशहर, तेजेंदर सिंह बिट्टू को होशियारपुर, अनिल चौधरी को लुधियाना शहरी, जीतू पटवारी को लुधियाना ग्रमीण, भजनलाल जाटो को फिरोजपुर, धर्मसिंह चोक्कर को पटियाला, चौधरी रामकुमार व मुकेश भाखर को रूपनगर, कन्हैया कुमार को मानसा, केवी सिंह को बठिंडा, अशोक चांदना को मुक्तसर, रूपा राम मेघवल को फाजिल्का प्रमोद जैन भाया को संगरूर, फतेह मोहम्मद को मलेरकोटला, गोविंदराम मेघवाल फरीदकोट, पुष्पेंदर भारद्धाज व बलदेव खोखला मोगा तथा सुधीर शर्मा को फतेहगढ़ साहिब की जिम्मेदारी सौंपी गई है।