प्रदेश में कांग्रेस ने नियुक्त किए 13 स्टेट मीडिया कोरडिनेटर
Congress appointed 13 state media coordinators
फरीदाबाद से गिरीश भारद्वाज व बालकिशन वशिष्ठ को किया शामिल
स्टेट कोरडिनेटर बनाए जाने से पार्टी प्रत्याशियों को मिलेगी मजबूती
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Congress appointed 13 state media coordinators: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बेशक विधानसभा चुनावों के समय ही सही, लेकिन संगठन की मजबूती पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इस बात का उदाहरण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा द्वारा 28 सितंबर को हरियाणा में नियुक्त किए गए कांग्रेस के 13 स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर से लगाया जा सकता है। इससे जहां पार्टी को मजबूती मिलेगी, वहीं चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों को अपना प्रचार प्रसार करने में काफी सहायता मिलेगी।
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान के दिशानिर्देश पर बल्लभगढ से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज व ग्रेटर फरीदाबाद के वजीरपुर से बालकिशन वशिष्ठ को स्टेट मीडिया कोरडिनेटर बनाया है। इसके अलावा पटौदी से सुखबीर तंवर, पंचकूला से दिनेश अंग्रवाल, सोनीपत से संजय कुमार, गुरूगांव से कुलराज कटारिया व एडवोकेट नवीन शर्मा, सिरसा से राजकुमार शर्मा, फतेहाबाद से तरसेम शर्मा देवगण, सोनीपत से पवन दहिया, महेंद्रगढ नारनौल से प्रदीप यादव, यमुना नगर से सतपाल कौशिक व पानीपत से संजय छौकर को स्टेट मीडिया कोरडिनेटर बनाया है।
इस अवसर पर समर्थकों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज का गर्मजोशी के साथ फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया!
साथ ही गिरीश भारद्वाज ने कहा कि मुझे हरियाणा कांग्रेस कमेटी का "स्टेट_मीडिया_कोऑर्डिनेटर" बनाए जाने पर हमारे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जननायक राहुल गाँधी, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा , प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, भावी मुख्यमंत्री हरियाणा चौ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ० उदयभान , सांसद चौ० दीपेंद्र हुड्डा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ह्रदय से कोटि कोटि आभार जताया। स्टेट कोरडिनेटर बनाए जाने से गदगद भारद्वाज व वशिष्ठ ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से पालन किया जाएगा और पार्टी की कल्याणकारी रीति नीतियों का जन जन तक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
हरियाणा चुनाव से पहले BJP की बड़ी कार्रवाई, 8 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, देखिए पूरी लिस्ट
हरियाणा में सरकार बनते ही सबसे पहले बिजली फ्री करेंगे : अरविंद केजरीवाल