Congress Rajya Sabha Candidates- कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया; तेलंगाना से तय की उम्मीदवारी

कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया; तेलंगाना से तय की उम्मीदवारी, हिमाचल में राज्यसभा चुनाव हार गए

Congress Abhishek Manu Singhvi As Candidate Telangana Rajya Sabha By-Election

Congress Abhishek Manu Singhvi As Candidate Telangana Rajya Sabha By-Election

Congress Rajya Sabha Candidates: कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए तेलंगाना से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से अपना उम्मीदवार बनाने और राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Congress Abhishek Manu Singhvi As Candidate Telangana Rajya Sabha By-Election

 

हिमाचल में राज्यसभा चुनाव हार गए थे अभिषेक मनु सिंघवी

गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को इससे पहले हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन चुनाव के दौरान सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए इसी साल फरवरी महीने में राज्यसभा चुनाव हुआ था। जिसमें कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं बीजेपी से हर्ष महाजन उम्मीदवार थे। चुनाव में हैरत की बात ये रही कि, बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा।

दरअसल, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पास कुल 68 वोटों में से अपने उस वक्त कुल 40 वोट थे। जीत कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की पक्की मानी जा रही थी। लेकिन क्रॉस वोटिंग होने के चलते कांग्रेस की जीत खलल में पड़ गई। कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष वोटिंग कर दी। इसके साथ ही 3 अन्य निर्दलीय विधायकों के वोट भी हर्ष महाजन को पड़े। जिसके बाद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी के हर्ष महाजन के पास वोटों की संख्या 34-34 बराबर हो गई।

चूंकी बीजेपी के पास उसके 25 वोट थे। उसे 9 वोट बाहर से और मिल गए। फिलहाल दोनों पक्षों में 34-34 वोट पड़ने के बाद नियमों के मुताबिक ड्रा ऑफ़ लॉट्स अपनाया गया और एक पर्ची निकाली गई। वहीं नियम के मुताबिक, पर्ची में जिसका नाम निकला वह चुनाव हार गया। पर्ची में अभिषेक मनु सिंघवी का नाम निकला था और ऐसे में चुनाव में हर्ष महाजन की जीत हो गई थी।

हाईकोर्ट भी गए थे अभिषेक मनु सिंघवी  

अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सिंघवी ने कहा था कि, राज्यसभा चुनाव के बाद वो ड्रा ऑफ़ लॉट्स के जिस नियम के तहत हुए चुनाव हारे हैं, वह गलत है। सिंघवी ने कहा था कि एक्ट-रूल में कहीं ये नियम नहीं दिया गया है लेकिन ये विचित्र नियम किसी के भी द्वारा धारणा से बनाया गया है। सिंघवी ने मांग की थी कि राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट को रद्द किया जाये।

चुनाव आयोग ने 12 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान किया

मालूम रहे कि, चुनाव आयोग ने नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई थीं। वहीं बाद में राज्यसभा के दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था।

मतलब राज्यसभा में 12 सीटें खाली हो गईं थीं। जो सीटें खाली हुई हैं, उसमें असम, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, ओडिशा और तेलंगाना में एक-एक सीट शामिल हैं। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना आज 14 अगस्त को जारी कर दी गई है। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव होगा और 3 सितंबर को ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।