Congress-AAP will contest the mayoral elections together!

Chandigarh: महापौर चुनाव में कांग्रेस-आप  मिलकर चुनाव लड़ेंगे !

Congress-AAP will contest the mayoral elections together!

Congress-AAP will contest the mayoral elections together!

Congress-AAP will contest the mayoral elections together!- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी और स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की की अगुवाई में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पार्षदों की बैठक में महापौर चुनाव को लेकर फैसला लिया गया कि कांग्रेस और आप मिलकर चुनाव में उतरेंगे और इस मर्तबा भी भाजपा  को शिकस्त देंगे। हालांकि कांग्रेस की ओर से कहा गया कि इसको लेकर कोई बात नहीं हुई।

बैठक में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। बैठक में ये जरूर कहा गया कि चूंकि फिलहाल आम आदमी पार्टी नगर निगम मेयर चुनावों को लेकर कोर्ट में गई हुई है। वहां से मिले निर्देशों के  मुताबिक आगे  की कार्रवाई होगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव में गुप्त मतदान के खिलाफ है। उनकी दलील है कि भाजपा इस प्रक्रिया  का नाजायज फायदा उठाती  रही  है। बीते मेयर चुनाव इसकी मिसाल हैं लिहाजा हाथ उठाकर पार्षदों की राय ले ली जाए और तीनों पदों के लिये चुनाव कर लिया जाए।

शुक्रवार को सेक्टर 8 में बैठक में शहर से जुड़े अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी गहन चिंतन किया गया। चंडीगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा स्थानीय भाजपा और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लगातार चंडीगढ़ विरोधी रुख अपनाए जाने के मद्देनजर शहर के सामने आ रही विभिन्न जटिल समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था। पार्षदों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष तिवारी और पार्टी अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने उनसे शहर के लोगों की सेवा करने के लिए प्रभावी ढंग से काम करने के लिए कुछ नए सुझाव देते हुए कहा कि शहरवासियों की सारी उम्मीदें और आकांक्षाएं आज कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं, इसलिए उन्हें दिन रात जनसेवा में लगे रहना होगा।

उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों से ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने शहर के मेयर चुनाव की अधिसूचना को चुनौती देने का फैसला किया है और मामला न्यायालय में विचाराधीन हो सकता है, इसलिए बैठक में मेयर चुनाव पर चर्चा नहीं की गई और बातचीत  सिर्फ़  शहर के सामने खड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों तक ही सीमित रही। यादविंदर मेहता और दिलावर सिंह, जो कांग्रेसी महिला पार्षदों के पति हैं और साथ साथ पार्टी के पदाधिकारी हैं, भी इस बैठक में शामिल हुए।

कांग्रेस प्रवक्ता  राजीव शर्मा के मुताबिक कल कांग्रेस भवन सैक्टर 35 में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक होगी, जिसमें शहर के सामने गंभीर समस्याओं पर आगे विचार विमर्श किया जाएगा।