Haryana : दिल्ली ट्रेड फेयर में हरियाणा पवेलियन में दिखा परंपरा, ग्रामीण परिवेश और आधुनिक तकनीक का संगम: बंडारू दत्तात्रेय
- By Krishna --
- Monday, 27 Nov, 2023
Confluence of Tradition, Rural Environment and Modern Technology Shown in Haryana Pavilion at Delhi
Confluence of Tradition, Rural Environment and Modern Technology Shown in Haryana Pavilion at Delhi Trade Fair : चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 42वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में हरियाणा पवेलियन में प्रदेश की संस्कृति के साथ औद्योगिक उन्नति और विकास की मनोरम तस्वीर प्रस्तुत की गई है। दत्तात्रेय रविवार देर सायं हरियाणा पवेलियन का अवलोकन करने के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस पवेलियन में लगाए गए सभी स्टॉल्स को रूचि लेकर देखा और स्टॉल संचालकों से बात भी की। राज्यपाल के आगमन पर वनचारी की नृत्य पार्टी ने ढोल - नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। राज्यपाल को हरियाणा की शान मानी जाने वाले पगड़ी भी पहनाई गई। इस बार व्यापार मेला में बनाए गए हरियाणा पवेलियन में लगभग 50 स्टॉल लगाए गए और मंडप को ऐसे ढंग से आकार दिया गया था जिससे आगंतुकों को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के साथ प्रदेश की उन्नति और व्यापारिक गतिविधियों के दर्शन हों।
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा पवेलियन को बहुत ही अद्भुत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इसमें परंपरा, ग्रामीण परिवेश के साथ - साथ आधुनिक तकनीक का संगम हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सूचना प्रौद्योगिकी, इलैक्ट्रोनिक्स, ऑटो मोबाइल इत्यादि उद्योगों में आगे बढ़ रहा है और हरियाणा राज्य आज उत्तर भारत का औद्योगिक सेंटर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य का गुरूग्राम नगर में औद्योगिक और आईटी के क्षेत्र में उभर कर सामने आया है और आज हमारा एक्सपोर्ट लगभग 1.20 लाख करोड़ रूपए से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पानीपत, सोनीपत, हिसार और फरीदाबाद में ग्रामीण उद्योग को काफी बढ़ावा मिल रहा है और किसान, व्यवसायी राज्य के विकास में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में चलाई जा रही वर्तमान हरियाणा सरकार की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार आईटी के क्षेत्र को आगे बढ़ा रही और इसी कड़ी में ई-गर्वनेंस के माध्यम से विभिन्न योजनाओं व नीतियों को क्रियान्वित कर आम लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ई - गर्वनेंस के क्रियान्वयन से पारदर्शिता आई है और लोगों को जल्द व सुलभ तरीके से योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगी है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज विकास की दृष्टि से राज्य में स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण है और छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं और राज्य के सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। हरियाणा संस्कृति, खेल, तकनीक, उद्योग अर्थात सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाया जा रहा है और राज्य विकास के मार्ग पर अग्रसर है। इस मौके पर ट्रेड फेयर अथॉरिटी हरियाणा की मुख्य प्रशासक डॉ. जी. अनुपमा, महाप्रबंधक अनिल चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें ...
बुजुर्गाे का सम्मान करने वाले व्यक्ति से युवा पीढ़ी को लेनी चाहिए सीख : सत्यवीर डागर
ये भी पढ़ें ...