Himachal : मंडी अस्पताल की ओपीडी का होगा कंप्यूटरीकरण, मरीजों को मिलेगी कंप्यूटराइज्ड पर्ची
- By Krishna --
- Friday, 17 Feb, 2023
Computerization of Mandi Hospital
Computerization of Mandi Hospital : मंडी। नागरिक अस्पताल करसोग रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक स्थानीय विधायक दीप राज की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति की गत 11 जुलाई, 2022 को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई और अस्पताल के विकास और मरीजों की सुविधा के संबंध में विभिन्न निर्णय लिए गए। इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य बिहारी लाल शर्मा, उपमंडलाधिकारी (ना.) करसोग ओम कांत ठाकुर (आइएएस अधिकारी) भी उपस्थित रहे।
मरीजों की सुविधा के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई
बैठक में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधा के लिए किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यो की समीक्षा कर उन्हें शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। बैठक में सर्वसम्मति से अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था को कंप्यूटराइज्ड कर मरीजों को कंप्यूटराइज्ड पर्ची उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया ताकि अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले किसी भी मरीज को पर्ची बनवाने में परेशानी न उठानी पड़े।
मरीजों के तीमारदारों के ठहरने की भी होगी व्यवस्था
इस अवसर पर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती होने वाले मरीजों के साथ अस्पताल आने वाले तीमारदारों के लिए अस्पताल के सराय भवन में ठहरने की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया। जिसके लिए तीमारदारों को ठहरने के लिए प्रति बिस्तर 100 रुपयें देने होंगे। अस्पताल आने वाले मरीजों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अस्पताल परसिर में जन औषधी केंद्र खोलने पर भी सहमती जताई गई। जिसके लिए अस्पताल परिसर में ही दुकान की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। अस्पताल में पानी की समुचित व्यवस्था के लिए एक ओवर हैड टैंक बनाने का भी निर्णय लिया गया। बिजली के बिल को कम करने के उद्ेदश्य से अस्पताल में सोलर पावर प्लांट स्थापित करने, अस्पताल के आस-पास खाली पड़ी अस्पताल की जमीन का उपयोग पेड पार्किंग के रूप में करने और अस्पताल के ब्लॉक-बी की मरम्मत करवाने का भी निर्णय लिया गया।
नये सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे
बैठक में सर्वसम्मति से अस्पताल परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत वर्षो पुराने सीसीटीवी कैमरों को बदल कर नए अत्याधुनिक फुल एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता किया जा सके। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। बैठक में सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी करसोग अमित कल्थाईक, बीएमओ करसोग डॉ. करण सिंह, प्रैस क्लब के प्रधान मित्र देव सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें ...
हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा बोर्डिंग स्कूल
ये भी पढ़ें ...
हिमाचल में फेल रहा देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल ,1 KM बाद ही रुकी !