Complaints received by the CM will be registered on the portal

Haryana : अब पोर्टल पर दर्ज होंगी सीएम को मिली शिकायतें, अधिकारियों की तय होगी जवाबदेही

CM-Portal

Complaints received by the CM will be registered on the portal

Complaints received by the CM will be registered on the portal : चंडीगढ़। गांवों के विकास के बिना ग्राम स्वराज की अवधारणा पूरी नहीं हो सकती, महात्मा गांधी के इस सिद्धांत पर चलते हुए  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के साथ मुख्यमंत्री जनसंवाद की शुरुआत की है। इस कड़ी में जनता को एक और सहूलियत देते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर जनसंवाद पोर्टल लॉन्च किया। मुख्यमंत्री को नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं व शिकायतों की लिखित में दी गई जानकारी अब इस पोर्टल पर दर्ज होगी। इस प्रकार की लिखित शिकायतों के कागजात कभी-कभी संबंधित अधिकारी तक नहीं पहुंच पाते थे लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने सीएम विंडो प्रणाली में ही यह जनसंवाद मॉड्यूल विकसित किया है।

संबंधित अधिकारी के पास तय समय में पहुंचेगी शिकायतें 

इस पोर्टल के बनने से अब नागरिकों द्वारा दी जाने वाली लिखित शिकायतों की जानकारी सिस्टम में दर्ज होगी। जिससे यह शिकायतें संबंधित अधिकारी के पास तय समय अवधि में पहुंचेगी और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।  इस प्रणाली से अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी कि उन्हें तय समय सीमा में समस्या/ शिकायत का समाधान करना ही होगा।

शिकायतकर्ता को नहीं होगी कोई परेशानी

यह मुख्यमंत्री की एक और सहूलियत है ताकि शिकायतकर्ता को किसी भी समय व आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। नागरिकों को उनकी शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की प्रगति की सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। मुख्यमंत्री का पोर्टल आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता लाना तथा प्रत्येक नागरिक की हर एक शिकायत का समाधान सुनिश्चित करना है।

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में रोडवेज बस नहर में गिरी; दिल्ली से जयपुर जा रही थी, अचानक हाईवे से फिसली, यात्रियों में अफरा-तफरा मची

 

ये भी पढ़ें ...

दीवारों में छिपे थे करोड़ों रुपए; हरियाणा में उद्योगपति पर रेड हुई तो दंग रह गए सब, अजय देवगन की 'Raid' याद आ गई