ब्रह्म ऋषि योग कॉलेज सेक्टर 19 चण्डीगढ़ में प्रतिस्पर्धात्मक योग उत्सव का हुआ आयोजन
Competitive Yoga Festival organized
Competitive Yoga Festival organized: इंडियन योगा एसोसिएशन के तत्वावधान में दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को ब्रह्म ऋषि योग कॉलेज सेक्टर 19 चण्डीगढ़ में एक प्रतिस्पर्धात्मक योग उत्सव का आयोजन हुआ । इस उत्सव में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया , जिन्हें प्रतिस्पर्धा के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती कमल *सिसोदिया जी, कमांडेंट १३ वी वाहिनी सीआरपीएफ़ चण्डीगढ़ ने योग से होने वाले लाभों के बारे में बताया । उल्लेखनीय है कि श्रीमती कमल सिसोदिया जी स्वयं भी एक योग प्रेमी के रूप में जानी जाती हैं । विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप कुमार जी मेयर चण्डीगढ़, विशेष अतिथि श्रीमति अंजू कत्याल जी व श्री जसबीर सिंह बँटी जी ने भी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और योग को बढावा देने का वचन दिया । उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा प्रमाण पत्र भी दिये । बहन रविन्द्र कौर जी, दीप्ती जी, किरन जी व नीना पुंढीर जी का खास योगदान व सहयोग रहा। उत्सव में आकर्ण धनुरासन, धनुरासन, अर्द्ध मत्स्येंद्रासन, चक्रासन, हनुमान आसन, नटराजन आसन,बकासन, शीर्ष आसन वीरभद्रासन इत्यादि कठिन आसनों को सभी प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।
प्रतिभावान प्रत्याशियों को उनकी अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।
लड़कियों के 8-12 साल श्रेणी में
प्रथम स्थान आरूषी शर्मा
द्वितीय स्थान कजेरा
तृतीय स्थान रिया को मिला
12 - 18 वर्ष श्रेणी में
पहला स्थान रेनू
दूसरा स्थान निशा
और तीसरा स्थान पर प्रगति।
18 -25 वर्ष श्रेणी में
प्रथम स्थान मुस्कान
द्वितीय पिंकी रानी
तृतीय साइवा
25 - 35 वर्ष श्रेणी में
प्रथम स्थान स्वर्णा
द्वितीय स्थान प्रिया अग्रवाल को मिला
35 -45 वर्ष श्रेणी में
प्रथम स्थान अंजलि त्रिवेदी द्वितीय स्थान रुचि
और तृतीय स्थान प्रतिभा को मिला
45 वर्ष से ऊपर श्रेणी में
प्रथम स्थान रजनी गर्ग
द्वितीय स्थान रविंदर गिल
तृतीय स्थान सविता कंसल जी को मिला ।
इसी तरह पुरुषों में
8 -12 साल की श्रेणी में
प्रथम स्थान आर्यन
द्वितीय स्थान शिवम कुमार
तृतीय स्थान आरव
12 -18 वर्ष श्रेणी में
प्रथम स्थान अभय
द्वितीय स्थान धीरज
तृतीय स्थान जितेंद्र
18 -25 वर्ष श्रेणी में
प्रथम स्थान लालजीत
द्वितीय स्थान प्रदीप
तृतीय स्थान श्री राम
25 -35 वर्ष श्रेणी में
प्रथम स्थान सतनाम जी को मिला इस कैटेगरी में केवल अकेले प्रतिभागी थे ।
45 साल से ऊपर वाली श्रेणी में
प्रथम स्थान सतवीर जी द्वितीय स्थान महावीर जी तृतीय स्थान तरसेम जी को प्राप्त हुआ।
इस उत्सव को संस्था के चेयर पर्सन (चंडीगढ़) श्री अजीत हांडा जी के निर्देशन में श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, सरबजीत कौर जी, संध्या जैन जी,अरुणा जी, इकबाल कौर जी,श्री सुखधाम सैनी जी,प्रिंस जी, प्रदीप जी, संजय जैन जी ने अथक प्रयास किया व महोत्सव को सफल बनाया।