Competitions provide a better platform to showcase talent
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Haryana : प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों व कलाकारों को मिलता है प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच: मुख्य सचिव

Sanjeev-Kaushal

Competitions provide students and artists a better platform to showcase their talent.

Competitions provide students and artists a better platform to showcase their talent : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि  चित्रकला एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं के आयोजनों से कला एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलने के साथ ही विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए बेहतर मंच मिलता है।  मुख्य सचिव ने पंचकूला में ’हमारे शहर में वर्षा’ विषय पर आयोजित चित्रकला एवं फोटोग्राफी कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में 400 से अधिक विद्यार्थियों व अन्य लोगो ने भाग लिया। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

दिव्यांग रहनुमा ने अपने पांव से तैयार की महिला सशक्तिकरण पर आधारित पेंटिंग

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चित्रकला में विद्यार्थियों तथा कलाकारों द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग को देखा और जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थी रहनुमा द्वारा तैयार की जा रही पेंटिंग में खासी रुचि दिखाई और उनकी प्रतिभा को देखकर अत्यधिक प्रभावित हुए। रहनुमा ने अपने पांव का इस्तेमाल करते हुए महिला सशक्तिकरण पर आधारित पेंटिंग तैयार की। मुख्य सचिव ने रहनुमा की हौसला अफजाई करते हुए उसे शाबाशी दी और बातचीत कर मनोबल बढ़ाया।
 
कला अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम, विद्यार्थियों में क्रिएटिविटी को मिलता है बढ़ावा: पीके दास

हरियाणा पावर यूटिलिटीज के अध्यक्ष पी के दास ने कहा कि वर्षा ऋतु हम सभी के लिए काफी उत्साहवर्धक होती है। विद्यार्थियों के इसी उत्साह को क्रिएटिविटी में परिवर्तित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक सद्भाव के साथ-साथ कला एवं संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि कला संवेदनशीलता को बढ़ावा देती है और अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है। कार्यशाला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी विशिष्ट अतिथि एवं पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान भी उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें ...

नूंह हिंसा का ये सच जानकार काँप जाएगी आपकी रूह, जमीन पर गिराकर कनपटी पर सटाया कट्टा और...

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नारनौंद हल्के को दी बड़ी सौगात, देखिए पूरी लिस्ट