फसल में 75% से ऊपर नुकसान तो प्रति एकड़ मिलेंगे 15 हजार; हरियाणा में किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि तय, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने PC की
Compensation on Crops in Haryana
Compensation on Crops in Haryana: बेमौसम की बारिश ने खेतों में फसल खराब कर दी है। गेहूं की तैयार खड़ी फसल के समय पर कुदरत ने अपना कहर बरपा दिया। कुदरत की इस मार से किसान टूट गए हैं। फिलहाल, किसानों की मदद के लिए सरकारें मुआवजा देने का काम कर रही हैं। हालांकि, यह मुआवजा किसानों के नुकसान की उतनी भरपाई नहीं कर सकता। लेकिन उन्हें कुछ राहत जरूर पहुंचा सकता है। बतादें कि, हरियाणा में बारिश-ओलों से खराब हुई फसल के तहत किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि तय कर दी गई है।
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि, 25%-50% तक फसल खराब होने पर 9000 रूपये प्रति एकड़, 51%-75% तक फसल खराब होने पर 12000 रूपये प्रति एकड़ और 75% से पूरी फसल खराब होने पर 15000 रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जायेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, किसानों को मुआवजा देने पर सरकार ज्यादा देर नहीं करेगी। सरकार पूरे राज्य की रिपोर्ट एक साथ आने का इंतजार न करके जिले वाइज रिपोर्ट आने के आधार पर किसानों को राशि देती जाएगी।
करीब 17 लाख एकड़ खराब फसल का डाटा आया
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि, अबतक 16.83 लाख यानि करीब 17 लाख एकड़ खराब फसल का डाटा क्षतिपूर्वक साइट पर अपलोड किया गया है. चौटाला ने कहा कि अगर ऐसे में इतने बड़े रकबे पर सरकार रेवेन्यू और एग्रीकल्चर के तमाम अफसरों के साथ-साथ अन्य अफसरों को भी लगा देगी तो भी एक महीने में प्रॉपर सर्वे होना मुमकिन नहीं है। इसके अलावा खेतों में किसान आगे के मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द फसल को काटने में लगे हैं। ऐसे में उन्हें भी दिक्कत होगी।
इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि, हर 500 एकड़ पर अब एक क्षतिपूर्ति सहायक नियुक्त किया जाएगा। यह क्षतिपूर्ति सहायक फसल की गिरदावरी में पटवारी का सहायक होगा और सर्वे की रिपोर्ट भी तैयार करेगा। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि, किसी क्षेत्र के पढ़े-लिखे और कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले को क्षतिपूर्ति सहायक के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। चौटाला ने क्षतिपूर्ति सहायक की नियुक्ति होने से यह शिकायत नहीं आएगी कि पटवारी ने रिपोर्ट सही नहीं बनाई।
एक लाख 65 हजार मीट्रिक टन गेहूं मंडी पहुंचा
दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि अब तक मंडियों में एक लाख 65 हजार मीट्रिक टन गेहूं पहुंचा है, गेहूं की खरीद की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मंडी में पहुंचने वाले गेहूं के का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी।
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की PC