प्रशासन की अनदेखी, पंचकूला में सड़क किनारे गडे में गिरकर बार बार दुर्घटना के शिकार हो रहे हे आने जाने वाले

प्रशासन की अनदेखी, पंचकूला में सड़क किनारे गडे में गिरकर बार बार दुर्घटना के शिकार हो रहे हे आने जाने वाले

Due to administrative negligence

Due to administrative negligence

पंचुकला। Due to administrative negligence: नेशनल हाईवे फ्लाईओवर बन रहे सेक्टर 20 के पास एक पंचकूला में सड़क किनारे एक गडे में गिरकर बार बार दुर्घटना के शिकार हो रहे हे आने जाने वाले निवासी ।गड़े के पास कोई नही था।  देर रात निशान अंधेरा होने की वजह से गडे में गिरकर व्यक्ति की गई जान।

मौके पर आए जांच अधिकारी मैनपाल सिंह ने बताया कि हमको रात 11 बजे डायल 112 से सूचना मिली थी। कि एक व्यक्ति सेक्टर 20 के पास हाईवे के पास एक गडे में गिर गया है। हम मौके पर गए वहां पर पूरी सड़क को तोड़कर उसमें गडा किया हुआ था। और उसमें बाइक गिरी हुई थी। और व्यक्ति काफी लहू लुहान हालात में घायल पड़ा है। हमने काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति को अंदर से निकाला और सेक्टर 6 हॉस्पिटल पहुँचाया। जहाँ देर रात व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

मूर्तक का नाम रामु है। जो कि जीरकपुर के लोहगढ़ में अपने परिवार के साथ रहता था।

पहले भी हो चुके हैं इस गड्ढे में हादसे* वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस गड्ढे में करीब 10 दिन पहले भी सेक्टर 20 के कुंडी गांव के एक दंपति भी गिर गए थे। जिनको काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे गड्ढे से निकाला था। जिनको काफी गभीर चोटे लगी थी। और करीब एक महीने पहले भी एक गोलगप्पे वाला भी अपने काम से घर जा रहा था और अंधेरा होने के कारण उसे गड्ढे में गिर गया। और नेशनल हाईवे की लापारवाही सीधा साफ दिखाई दे रही है।