आम आदमी महंगाई के बोझ तले दब रहा है तो निजी कंपनियां लाभ कमाने में लगी हुई है: अंकित कादियान
आम आदमी महंगाई के बोझ तले दब रहा है तो निजी कंपनियां लाभ कमाने में लगी हुई है: अंकित कादियान
पंचकूला, 18 मई। आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी एवं दिल्ली से राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता के निजी सचिव अंकित कादियान का कहना है कि हरियाणा ही नहीं देशभर के लोग भाजपा शासन में महंगाई, बेरोजगारी आदि से बुरी तरह से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार लोगों को महंगाई से उबरने में सहायता के नाम पर कोई सुविधा नहीं दे रही जबकि देश का आम आदमी इससे बुरी तरह से पिस रहा है।
यहाँ जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ने से जहां कंपनियों ने करोड़ों रुपए कमाए वही आम आदमी की जेब पूरी तरह से ढीली हुई है और उनका खासकर महिलाओं का रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ कर रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ना तो अच्छी शिक्षा व्यवस्था है और न ही स्वास्थ्य व्यवस्था है। दूसरी ओर निजी स्कूल और निजी अस्पताल बुरी तरह से लोगों को लूटने में लगे हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सरकार ने इस क्षेत्र में इतना बढ़ चढ़कर काम किया है कि वहां के लोग निजी स्कूलों से अपने बच्चों को निकाल कर सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाने लगे हैं तथा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में भी लोग सरकारी अस्पतालों ले जाना उचित समझते हैं। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे यह व्यवस्था पंजाब में भी शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम जन की सरकार है, इसीलिए आम लोगों की भलाई के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी आप की सरकार बनने पर आमजन को यह सुविधाएं दी जाएंगी।