कमिश्नर नगर निगम चण्डीगढ़ अनिंदिता मित्रा ने वार्ड नंबर 24 में किया पौधारोपण

कमिश्नर नगर निगम चण्डीगढ़ अनिंदिता मित्रा ने वार्ड नंबर 24 में किया पौधारोपण

कमिश्नर नगर निगम चण्डीगढ़ अनिंदिता  मित्रा ने वार्ड नंबर 24 में किया पौधारोपण

कमिश्नर नगर निगम चण्डीगढ़ अनिंदिता मित्रा ने वार्ड नंबर 24 में किया पौधारोपण

वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने अपनी देख रेख में अपने सेक्टर सदस्यों के विकास हेतु लायंस सर्विसेज द्वारा इस कार्येक्रम की पहल की  

चंडीगढ़:- आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत वार्ड नंबर 24 में वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी की देखरेख में पौधारोपण अभियान  चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अनिंदिता  मित्रा, आईएएस, ने पौधा लगाकर शुभारंभ किया। पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक और छायादार पौधे लगाए गए। 

 पौधारोपण के दौरान डॉ विनय मोहन मुख्य  स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी नगर निगम  , आर डब्ल्यू ए प्रेजिडेंट शरद शर्मा, आर सी डब्लू ए के प्रधान राजकुमार शर्मा, आर सी गोयल,  डी एस पंवार ,भारत भूषण गुप्ता, सरोज सेन, भरत भूषण डाबर, वी के बंसल ,वेंडर सेल के मेंबर मुकेश गिरी, नरत्ता राम सैनी,अशोक गोयल, सुधीर बंसल, अवतार सिंह वर्क ,स्नेह बंसल, तजिंदर लकी,पवन सिंगला, हेल्थ अधीक्षक महिंदर पाठक,  एसडीओ अश्विनी कुमार, लायंस सर्विसेज लिमिटेड के जी एम प्रदीप शर्मा ,  ऑपरेशन्स मैनेजर बूटा सिंह, मैनेजर सुशील राणा, और टीम के अन्य मेंबर्स, भूपेंद्र , मंजीत, कपिल, विपिन जुरेल, करणवीर, शिवानी , नेहा , भी उपस्थित थे ।

कमिश्नर नगर निगम चण्डीगढ़ अनिंदिता  मित्रा ने वार्ड नंबर 24 में किया पौधारोपण


  निगम कमिश्नर अनिंदिता  मित्रा ने कहा कि आज जो पौधे लगाए गए हैं,वो लगभग सैंकड़ों वर्षों तक हमें व हमारी आने पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण और सांस प्रदान करेंगे। अब इनकी संभाल और देख रेख की जिम्मेदारी आर डब्ल्यू ए ले ली है। उन्होंने सभी से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के पूर्णतया इस्तेमाल न करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आज हम जो ग्लोबल वार्मिंग झेल रहे हैं, उसमें सिंगल उसे प्लास्टिक का भी बहुत बड़ा रोल है।
 वहीं वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारी जीवन वाहिनी है। आज हम जो स्वच्छ वातावरण में सांस ले पा रहे है, इन्ही पेड़ पौधों की बदौलत है। इस लिए हम सबका फ़र्ज़ बनता है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं ताकि हमारी आने पीढ़ी भी साफ और खुली हवा में सांस ले सके। बंटी ने भी लोगों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने का प्रण लेने की अपील की। 
   आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों ने निगम कमिश्नर और वार्ड पार्षद को विश्वास दिलाया कि पौधों की देखरेख और संभाल की जिम्मेदारी अब उनकी है। इन पौधों के अलावा भी वो और पौधे रोपेंगे, तथा पर्यावरण की शुद्धता और स्वच्छता में देश को पूर्ण सहयोग देंगे