हरियाणा से राज्यसभा का कौन होगा सदस्य फैसला करेगा आयोग
- By Vinod --
- Friday, 10 Jun, 2022
Commission will decide who will be the member of Rajya Sabha from Haryana
नई दिल्ली/चंडीगढ। चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को हुई वोटिंग में जहां हरियाणा के पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला राजस्थान से राज्य सभा पहुंचने में कामयाब हो गए हैं, वहीं कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता अजय माकन हरियाणा से राज्य सभा में पहुंचेंगे या नहीं यह चुनाव आयोग के फैसले पर अटक गया है, यदि चुनाव आयोग भाजपा द्वारा की गई शिकायत पर गौर करते हुए किरण चौधरी व बीवी बत्रा के मतों को रद्द करने का फैसला सुना देता है तो अजय माकन का राज्यसभा पहुंचना नामुमकिन है,
यदि चुनाव आयोग भाजपा की शिकायत को अनदेखा कर दोनों मतों को स्वीकृति प्रदान कर देता है तो निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को हराकर अजय माकन राज्यसभा पहुंच जाएंगे। यह पंक्तियां लिखे जाने तक चुनाव किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा था। इसलिए हरियाणा में अजय माकन को लेकर पहले ही संशय बना हुआ था इसी के तहत शुक्रवार देर रात तक काउंटिंग नहीं हो पाई। इससे पूर्व दिल्ली में कांग्रेस व भाजपा के आला नेताओं ने चुनाव आयोग पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें की। जिसको लेकर शुक्रवार देर रात तक संशय बना रहा व हरियाणा राज्य सभा की काउंटिंग नहीं हो पाई। बीजेपी और कांग्रेस डेलीगेशन से मुलाकात के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग मंगवा ली। वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी मतगणना शुरू करने के संबंध में फैसला लेंगे।
दूसरी ओर हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट को रद्द करने की मांग की है।
शर्मा ने कहा है कि इन्होंने चुनाव नियम 1961 के तहत वोटों की गोपनियता का उल्लंघन किया है।
निर्दलीय विधायक कुंडू ने नहीं डाला वोट: महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू राज्य सभा चुनाव वोट नहीं डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों के हित में उन्होंने वोट नहीं डालने का फैसला किया है।
राजस्थान में कांग्रेस के तीन भाजपा के एक प्रत्याशी जीते
राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी की राज्यसभा चुनाव में जीत हो गई है। सुरजेवाला को 43, वासनिक को 42 और तिवारी को 41 वोट मिले। भाजपा के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले। निर्दलीय सुभाषचंद्रा को 30 वोट मिले। वहीं कर्नाटक में भाजपा को तीन व कांग्रेस के खाते में एक सीट गई है। ज्ञात रहे रणदीप सुरजेवाला पहली बार चुनाव जीतकर पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं।