शिमला के मिडल बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में कमर्शियल सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, 1 की मौत और 7 घायल; कई दुकानें क्षतिग्रस्त
- By Arun --
- Tuesday, 18 Jul, 2023
Commercial Cylinder Blast in a Restaurant located in Middle Bazar, Shimla, 1 Killed and 7 Injured; m
शिमला:शिमला के मिडल बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में कमर्शियल सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ब्लास्ट इतना भयावय था कि मॉल रोड के दो शोरूम भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। ब्लास्ट के बाद मॉल रोड और मिडल बाजार पर अफरा-तफरी फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
हादसा मिडल बाजार स्थित हिमाचली रसोई में पेश आया। घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है। यह रेस्टोरेंट मॉल रोड स्थित एक शो रूम के बिल्कुल नीचे है। शाम के समय जोर का धमाका हुआ। धमाका इतना जोर से हुआ कि साथ लगती 7 दुकानों को भी नुकसान हुआ है। जबकि रेस्टोरेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
पूरे मॉल रोड पर इसकी आवाज सुनाई दी। जहां घटना पेश आई अग्निशमन विभाग का फायर स्टेशन भी वहीं है। विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची व बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्टोरेंट में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला गया।
दो शोरूम हुए क्षतिग्रस्त
इस घटना में रेस्टोरेंट बुरी तरह तबाह हो गया है। सात गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ब्लास्ट इतना भयावय था कि मॉल रोड के दो शोरूम भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। ब्लास्ट के बाद मॉल रोड और मिडल बाजार पर अफरा-तफरी फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
शिमला के विधायक हरीश जनारथा हादसे का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में कमर्शियल सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। हादसे में एक कारोबारी की मौत हुई है। सात गम्भीर रूप से झुलसे हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है।