कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती; अब कितनी ढीली होगी जेब? जान लीजिए
Commercial LPG Gas Cylinder Price Reduced From 1 April 2023
Commercial LPG Gas Cylinder Price Reduced: 19 किलोग्राम के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत घटा दी गई है। कमर्शियल सिलेंडर 91.50 रूपए सस्ता किया गया है। जिसके बाद अब दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 2119.50 रुपए की बजाय 2,028 रुपए होगी।
इसी प्रकार मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी अलग-अलग कीमत की कटौती हुई है। फिलहाल, इस कटौती से होटल, रेस्टोरेंट और रेहड़ी पर फूड आइटम बेचने वालों को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही यहां जाने वाले ग्राहकों की जेब भी ज्यादा नहीं कटेगी। क्योंकि अगर कीमत बढा दी जाती तो इन जगहों पर खाने की कीमत भी बढ़ जाती।
हालांकि, इस बीच घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1,103 रुपये रहेगी। वहीं मुंबई में 1112.5 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1,118.5 रुपये रहेगी। बतादें कि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ाई जा रही है. जून 2021 के बाद से एक भी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती नहीं की गई। उल्टा कीमत बढ़ाई गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर की वर्तमान कीमत
पिछले महीनों में क्या रही कीमत?
मई के बाद से घट रही कमर्शियल सिलेंडर की कीमत, जनवरी और मार्च में बढ़ाई गई थी
इधर, अगर कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो मई के बाद से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटाई जा रही है। सिर्फ जनवरी और मार्च 2023 में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई और इसके बाद अप्रैल में फिर से कीमत घटा दी गई।
कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत
पिछले महीनों में क्या रही कीमत?