GST परिषद की 55वीं बैठक की शुरुआत: बीमा पॉलिसी पर टैक्स घटाने पर हो सकता है निर्णय
- By Arun --
- Saturday, 21 Dec, 2024
Commencement of 55th GST Council Meeting: Decision on Tax Reduction for Insurance Policies Expected
GST COUNCIL MEETING 2024: आज से जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक शुरू हो गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में 148 वस्तुओं के टैक्स स्लैब में बदलाव और Health तथा Life Insurance पॉलिसी पर जीएसटी दरों में कमी के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है।
बीमा पॉलिसी पर जीएसटी दर कम करने पर चर्चा
बैठक का मुख्य एजेंडा हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी दर तय करना है। नवंबर में मंत्रियों के समूह ने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर जीएसटी छूट देने पर सहमति जताई थी। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी से छूट देने का प्रस्ताव है।
स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर प्रस्तावित छूट
बैठक में ₹5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से छूट देने का प्रस्ताव है। हालांकि, ₹5 लाख से अधिक के बीमा कवर पर 18% जीएसटी जारी रहेगा। साथ ही, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी विचार किया जाएगा।