कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत की खबर: देखें परिवार की तरफ से क्या आया बयान, दी गई कुछ ऐसी जानकारी
Comedian Raju Srivastava Death News Viral
Comedian Raju Srivastava Death News Viral : हार्ट अटैक (Heart Attack) आने के बाद लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को लेकर तमाम चर्चाएं हो रहीं हैं| जहां एक चर्चा में यह तक कहा जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव अब जिन्दा नहीं हैं| उनकी मौत हो चुकी है| लेकिन आपको बतादें कि राजू श्रीवास्तव को लेकर वायरल हो रही मौत की खबर गलत है| क्योंकि उनके परिवार की तरफ उन्हें लेकर एक बयान जारी किया गया है| जिसमें मौत की बात अफवाह बताई गई है|
राजू श्रीवास्तव की मौत पर परिवार का बयान
राजू श्रीवास्तव के परिवार ने बयान (Raju Srivastava Family Statement) में कहा- 'राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। कृपया किसी भी अफवाह/फर्जी खबर को प्रसारित करने पर ध्यान न दें। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें|
दिल्ली एम्स में एडमिट हैं राजू श्रीवास्तव
बतादें कि, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था| वह जिम में कसरत कर रहे थे और इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द (Heart Attack) हुआ और वह जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़े| इस घटना से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया| आनन -फानन में राजू श्रीवास्तव को सीधा एम्स अस्पताल (Delhi AIIMS) ही ले जाया गया|
एम्स में भर्ती होने के बाद राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी हुई। हालांकि, राजू की हालत फिर भी नाजुक बनी रही| जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा| इस समय राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं| यही वजह है कि उनकी मौत की खबर चर्चा में आ गई है|
पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी ली
इधर, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत की जानकारी ली है और हर मदद की बात कही है|
यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं राजू श्रीवास्तव
बतादें कि, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं| यहीं उनका जन्म हुआ था| राजू श्रीवास्तव की उम्र इस वक्त 58 साल है| श्रीवास्तव ने कॉमेडी की दुनिया में तो झंडे गाड़े ही साथ ही फ़िल्मी दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई| राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में काम किया|