Comedian Parag Kansara Death: राजू श्रीवास्तव के बाद अब इस मशहूर कॉमेडियन का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

कॉमेडी की दुनिया को एक और झटका: राजू श्रीवास्तव के बाद अब इस मशहूर कॉमेडियन का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक

Comedian Parag Kansara Death

Comedian Parag Kansara Death

Comedian Parag Kansara Death : दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के इस दुनिया से जाने का मातम अभी शांत नहीं हुआ है और अब खबर आ रही है कि एक और मशहूर कॉमेडियन पराग कंसारा भी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं| पराग कंसारा को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ (Great Indian Laughter Challenge) से पहचान मिली थी| उन्होंने इस स्टेज से लोगों को खूब हंसाया था|

बतादें कि, फेमस कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने सोशल मीडिया पर पराग कंसारा के निधन की जानकारी दी है| सुनील पाल कॉमेडियन पराग कंसारा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बेहद भावुक नजर आए|

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा- दोस्तों, नमस्कार एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है कॉमेडी के क्षेत्र से, हमारे लाफ्ट चैलेंज के साथी पराग कनसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसा दिया करते थे। पराग भैया अब इस दुनिया में नहीं रहे। पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लग गई है। अभी कुछ दिन पहले हमने राजू भाई को खोया। एक के बाद हम कॉमेडी पिलर को खो दे रहे हैं।'

देखें वीडियो


21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का हुआ था निधन

मालूम हो कि, इसी 21 सितंबर को मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का निधन (Raju Srivastava Death) हो गया था। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था| वह जिम में कसरत कर रहे थे| हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव को सीधा एम्स अस्पताल (Delhi AIIMS) ही ले जाया गया था|

एम्स में भर्ती होने के बाद राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी हुई लेकिन राजू की हालत फिर भी नाजुक बनी रही| जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था| राजू श्रीवास्तव को बचाने की तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका| लगभग 42 दिनों तक राजू श्रीवास्तव की जिंदगी मौत से लड़ी लेकिन आखिरकार मौत जीत गई|