हिमाचल प्रदेश में जल्द दूर होगी डॉक्टरों की कमी, आधुनिक किए जाएंगे अस्पताल बोले कर्नल धनीराम शांडिल
- By Arun --
- Friday, 09 Jun, 2023
Colonel Dhaniram Shandil said – the shortage of doctors in Himachal Pradesh will soon be removed, ho
मनाली:प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने प्रबंधन को अस्पताल की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
प्रदेश में 200 डॉक्टरों की होगी भर्ती
मनाली के सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 200 डाक्टरों व 700 नर्सों की भर्ती की जाएगी। प्रदेश के हर अस्पताल में स्वागत कक्ष बनाए जाएंगे ताकि मरीज का सही तरीके से स्वागत व उपचार हो सके। अस्पताल में एमआरआई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सात बीघा जमीन पर बन रहे 150 बिस्तर वाले अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
अस्पताल में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
अस्पताल में पार्किंग का विशेष ध्यान रखा गया है। शव गृह के साथ साथ ट्रोमा सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा। सुखविंदर सुक्खू की सरकार सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, रोजगार सृजन और पर्यटन विकास में विशेष प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश सरकार सभी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवा रही है। पूछने पर उन्होंने कहा कि पैरा मैडिकल स्टाफ की कमी दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।
सीएमओ डॉ. नागराज, बीएमओ डॉ. रणजीत व सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कोहली ने अस्पताल सवन्धी विस्तृत जानकारी मंत्री को दी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरी चन्द शर्मा, प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन तनवर, लाहुल स्पीति अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रभारी गोकल चन्द सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।