liquor businessman murdered in jind
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

जींद में साथियों ने की शराब कारोबारी की हत्या, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम

Jind-Murder

colleagues killed liquor businessman in jind

जींद। जींद में गांव गतौली में सोमवार देर रात किसी रंजिश के चलते एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। घटना को शराब कारोबार से जोडक़र देखा जा रहा है। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के ताऊ के बेटे की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जींद के गांव गतौली निवासी धमेंद्र उर्फ गब्बू (26) की सोमवार देर रात शराब कारोबार से जुड़े गांव के ही प्रदीप व उसके साथियों से कहासुनी हो गई थी। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची थी। इसके बाद जब धमेंद्र घर की तरफ जा रहा था तो प्रदीप व उसके साथियों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें धमेंद्र को चार गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पाकर डीएसपी जितेंद्र, जुलाना थाना प्रभारी समरजीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्यों को जुटाया। घटना को गंभीरता से लेते हुए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम की सहायता से मौके से सबूत जुटाए गए हैं।

मृतक के ताऊ के बेटे जयभगवान ने पुलिस को बताया कि मृतक धमेंद्र का भाई प्रमेंद्र तौली सर्कल के शराब ठेके लिए हुए है। गांव का ही संदीप व प्रदीप ने पिल्लूखेडा सर्कल के अलावा एक शराब ठेका गतौली सर्कल में भी लिया हुआ है। पिछले सीजन में प्रमेंद्र तथा संदीप वगैरा का साझा शराब का कारोबार था।

जयभगवान के अनुसार लगभग एक माह पहले शराब कारोबार को लेकर प्रदीप, संदीप वगैरा की उनके साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते प्रदीप व उसके साथी रंजिश रखे हुए थे। बीती रात प्रदीप व उसके साथियों की धमेंद्र के साथ कहासुनी हो गई थी और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची थी। जिस पर प्रदीप व उसके साथियों ने फायरिंग कर धमेंद्र की हत्या कर दी। जुलाना थाना पुलिस ने प्रदीप, संदीप, विजय, संजय, नरेश, विकास, तकदीर के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना को शराब कारोबार की रंजिश से जोडक़र देखा जा रहा है। फिलहाल सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।