कोयला हादसा, जो ले सकता था 65 मजदूरों की जान, यही है अक्षय कुमार का मिशन
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

कोयला हादसा, जो ले सकता था 65 मजदूरों की जान, यही है अक्षय कुमार का मिशन

Mission Raniganj Trailer

Mission Raniganj Trailer

नई दिल्ली। Mission Raniganj Trailer: इस साल 'ओएमजी 2' में शिव भगवान के दूत बनकर आए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब अपने फैंस के सामने 'मिशन रानीगंज' की सच्चाई दिखाते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर एक्टर काफी उत्साहित हैं।

फिल्म की कहानी 1989 के बैकड्रॉप पर बनी है, जिसकी कहानी रानीगंज के अहम रेस्क्यू मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए उत्साहित हैं और उनका ये इंतजार बस कुछ ही दिनों में पूरा होने वाला है।

कोल हादसे पर आधारित है 'मिशन रानीगंज'

टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बन कर तैयार हुई अक्षय कुमार की 'मिशन राजीगंज' कोल माइन एक्सीडेंट पर आधारित कहानी है, जिसने देश और दुनिया को सदमे में डाल दिया था। फिल्म में 1989 में हुए कोल हादसे को दिखाया जाएगा। इसमें अक्षय कुमार, जसवन्त सिंह गिल के कैरेक्टर में नजर आएंगे। वहीं, उनकी पत्नी के रोल में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) हैं। बड़े पर्दे पर दोनों की बेमिसाल जोड़ी को 'केसरी' में देखा जा चुका है।

कब आ रहा है ट्रेलर

अक्षय कुमार ने शनिवार को एक्स (ट्विटर) पर फिल्म का छोटा सा वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ''एक आदमी जिसने विपरीत परिस्थितियों को चुनौती दी। #MissionRaniganjTrailer मंडे, 25 सितंबर को रिलीज हो रहा है। देखिए भारत के असली हीरो की कहानी #MissionRaniganj के साथ 6 अक्टूबर को।''

कई बार बदला फिल्म का नाम

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की इस फिल्म का नाम फाइनल होने के बाद भी कई बार बदला गया। पहले मूवी को 'कैप्सुल गिल' के नाम से रिलीज किया जाना था। बाद में इसे 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' कर दिया गया। फिर इस नाम को भी बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया गया। फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

क्या था 1989 का हादसा?

'मिशन रानीगंज' को वासु भगवानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। पश्चिम बंगाल के रानीगंज में 1989 में कोयला हादसा की यह घटना 'काला पानी' जैसी साबित हुई थी। 1989 की एक रात को खदान में काम करते हुए वर्कर्स ने नोटिस किया कि कोई ब्लास्ट हुआ है, जिससे कोयला खदान के बाहर की सतह क्रैक हो गई है। उस ब्लास्ट से पूरी खदान हिल गई है।

दरार की वजह से पानी का तेज बहाव अंदर आ गया। बहाव इतना ज्यादा था कि अंदर फंसे कुछ मजदूरों की मौत हो गई। जो लिफ्ट के पास थे, वह किसी तरह बच गए। लेकिन अंदर 65 और मजदूर थे, जो फंस गए थे। पानी का बहाव बढ़ता जा रहा था और इससे वहां फंसे लोगों की उम्मीदें खोती जा रही थीं। तब इन सबमें एक कर्मचारी जसवंत सिंह गिल थे, जिन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कोयले की खदान में फंसे उन 65 फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।

यह पढ़ें:

परिणीति-राघव की शादी, डेस्टिनेशन उदयपुर की तस्वीरें की आयी सामने, मेहमानों के लिए रहेंगे ये Strict Rules

इंडिया टूर रद्द होने के बाद पंजाबी सिंगर शुभ हुआ निराश, अपना बयान रखा सामने 

Kareena Kapoor Birthday: बॉलीवुड हसीना और पटौदी परिवार की बहु मना रही है अपना 43वां जन्मदिन, देखे करीना कपूर की बेहतरीन फिल्में